ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस पर लखनऊ की वर्षा वर्मा को किया गया सम्मानित

author img

By

Published : May 10, 2021, 6:22 AM IST

lucknow mayor sanyukta bhatia
लखनऊ की वर्षा वर्मा को किया गया सम्मानित.

अंतराष्ट्रीय मातृ दिवस पर लखनऊ की मेयर संयुक्त भाटिया ने 'एक कोशिश ऐसी भी' संस्था की संचालिका वर्षा वर्मा को 'लखनऊ की बेटी' उपाधि से सम्मानित किया. वर्षा वर्मा कोविड-19 महामारी से संक्रमित शवों के दाह संस्कार कराने में अहम रोल अदा कर रही हैं.

लखनऊ: महापौर संयुक्ता भाटिया ने रविवार को अंतराष्ट्रीय मातृ दिवस पर कोविड काल में समाज के लिए अद्भुत कार्य करने वाली वर्षा वर्मा को 'लखनऊ की बेटी' उपाधि से सम्मानित किया. वर्षा वर्मा 'एक कोशिश ऐसी भी' संस्था की संचालिका हैं. वह कोविड संक्रमण से मरने वाले ऐसे मरीजों के शव दाह संस्कार करने का काम कर रही हैं, जिनके परिवार वाले शव का दाह संस्कार कराने नहीं पहुंच रहे हैं. वर्षा अस्पतालों से शवों को श्मशान घाट पहुंचाने का भी काम कर रही हैं.

हर गांव का घर-घर किया गया सैनिटाइज
नगर निगम सीमा से 88 गांव को सैनेटाइज करने का काम किया जा रहा है. रविवार को नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के नेतृत्व में कुल 37 गांवों में अभियान संचालित किया गया. दूसरे दिन लगभग 22 हजार भवनों को सैनिटाइज किया गया. अभियान में कुल 15 माउंटेड टैंकरों के साथ 70 हैंड हेल्ड मशीन और 120 कर्मी शामिल रहे.

ये भी पढ़ें: हर जरूरतमंद व्यक्ति को कम्युनिटी किचन के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया जाए: मुख्यमंत्री योगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.