ETV Bharat / state

ज्ञानवापी में पूजा के अधिकार और अन्य मामले की याचिका फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर, पढ़ें अब तक की बड़ी बातें

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 7:03 PM IST

टॉप 10
टॉप 10

ज्ञानवापी में पूजा के अधिकार और अन्य मामले की याचिका फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर... बैंक से 146 करोड़ साफ करने वालों का तैयार था बैकअप प्लान, कोई विदेश भागता तो कोई खोलता होटल... भारतीय सेना खरीदने जा रही है 1000 सर्विलांस कॉप्टर्स, टेंडर किया जारी... पढ़िए अब तक की बड़ी बातें...

  • ज्ञानवापी में पूजा के अधिकार और अन्य मामले की याचिका फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर

ज्ञानवापी मामले में पूजा-पाठ की अनुमति देने की याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई. कोर्ट ने पूजा के अधिकार और इससे जुड़े अन्य मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया.

  • बैंक से 146 करोड़ साफ करने वालों का तैयार था बैकअप प्लान, कोई विदेश भागता तो कोई खोलता होटल

राजधानी के सहकारी बैंक से 146 करोड़ रुपए साफ (cooperative bank in Lucknow) करने वाले बैंक के पूर्व कर्मी व कंस्ट्रक्शन फर्म के मालिक ठगे हुए रुपयों से विदेश में बाकी की जिंदगी बिताने की पूरी प्लानिंग कर चुके थे. बैंक के रेड अलर्ट व साइबर पुलिस ने जालसाजी की प्लानिंग में पानी फेरते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

  • ED ने हैदराबाद के दो समूहों के 149 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए, निदेशक गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हैदराबाद के एमबीएस ग्रुप ऑफ कंपनीज और मुसद्दीलाल ज्वैलर्स पर छापे मारे. ईडी ने 149 करोड़ के जेवर जब्त किए हैं. एक निदेशक को गिरफ्तार किया है.

  • भारतीय सेना खरीदने जा रही है 1000 सर्विलांस कॉप्टर्स, टेंडर किया जारी

भारतीय सेना ने आज रक्षा बलों को दी गई आपातकालीन खरीद शक्तियों के तहत फास्ट-ट्रैक प्रक्रियाओं के माध्यम से 1,000 निगरानी कॉप्टरों की खरीद के लिए एक निविदा जारी की है.

  • 64 सांसद, 311 विधायक व 95 जिलाध्यक्षों की लगाई ड्यूटी, निकाय चुनाव के लिए चुनेंगे भाजपा के प्रत्याशी

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी (Bharatiya Janata Party candidate) चुनने के लिए भाजपा ने अपने 64 सांसदों, 325 विधायकों, 95 जिलाध्यक्ष की ड्यूटी लगाई है. यही कोर टीम प्रत्येक शहर के वार्डों में प्रत्याशियों का चयन करेगी. उत्तर प्रदेश के दो हजार वार्डों में पार्षद प्रत्याशियों का चयन किया जाना है.

  • प्राविधिक शिक्षा परिषद के संस्थानों में समूह ग के खाली पदों पर होगी भर्ती, पांच नवंबर तक देनी होगी जानकारी

प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री (technical education minister) आशीष पटेल ने बृहस्पतिवार को लखनऊ स्थित फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर के सभा कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की। विभागीय बैठक के दौरान मंत्री ने प्राविधिक शिक्षा परिषद (technical education council) के विभिन्न संस्थानों में समूह ग के खाली पदों की जानकारी 5 नवंबर तक उप्र अधीनस्थ चयन आयोग (UP Subordinate Selection Commission) को भेजने को कहा.

  • दुनिया की पहली रोबोटिक बम डिफ्यूजिंग मशीन, वायु सेना ने 22 मशीनों का दिया ऑर्डर

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने एक विशेष मशीन तैयार की है जो बम डिफ्यूज करती है. इसे गांधीनगर के डिफेंस एक्सपो 2022 में प्रदर्शित किया गया है (Defence Expo 2022).

  • Big Boss 16: दिलचस्प होगा बिग बॉस का स्पेशल एपिसोड, होस्ट करेंगे करण जौहर

करण जौहर, सलमान खान के मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी टीवी शो बिग बॉस को होस्ट करते नजर आएंगे. ऐसे में स्पेशल एपिसोड देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म मेकर शो में शामिल कंटेस्टेंट्स के साथ कैसा व्यवहार करते हैं.

  • ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने दिया इस्तीफा

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने पद से इस्तीफा दे दिया है. लिज़ ट्रस के इस्तीफा के साथ ब्रिटेन में सियासी संकट गहरा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में अब नये प्रधानंत्री पद का चुनाव अगले हफ्ते होगा.

  • India vs Bangladesh : दिसंबर में तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट खेलने बांग्लादेश जाएगा भारत

दिसंबर में भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी. भारत सात साल बाद बांग्लादेश का दौरा करेगा. वह पिछली बार 2015 में वहां गया था. इस दौरान दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी. India vs Bangladesh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.