ETV Bharat / state

सीएम योगी का एलान- अयोध्या में लता मंगेशकर के नाम पर होगा चौक...एक क्लिक में पढ़ें 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Feb 12, 2022, 7:05 AM IST

ETV Bharat
Uttar Pradesh Top Ten News

सीएम योगी का एलान- अयोध्या में लता मंगेशकर के नाम पर होगा चौक, पीएम ने दी बधाई...हिजाब विवाद: उच्च शिक्षा विश्वविद्यालय और कॉलेज 16 फरवरी तक बंद रहेंगे...यूपी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त : CAA विरोधी प्रदर्शनकारियों से वसूली रोकें, वरना हम आप पर करेंगे कार्रवाई...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

सीएम योगी का एलान- अयोध्या में लता मंगेशकर के नाम पर होगा चौक, पीएम ने दी बधाई
यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव का महा संग्राम जारी है. इस बीच सीएम योगी ने दिवंगत गायिका लता मंगेशकर के नाम पर अयोध्या में एक चौक का नाम रखने का एलान किया है. इसके अलावा सीएम योगी ने लता मंगेशकर के नाम पर अकादमी बनाने का भी एलान किया है, पढ़िए पूरी खबर...

हिजाब विवाद: उच्च शिक्षा विश्वविद्यालय और कॉलेज 16 फरवरी तक बंद रहेंगे
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने अपने अंतरिम आदेश में हिजाब से संबंधित सभी याचिकाओं पर पहले राज्य सरकार से शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने को कहा था और सभी छात्रों को भगवा शॉल, स्कार्फ, हिजाब और किसी भी धार्मिक ध्वज के साथ कक्षा के भीतर जाने से रोक दिया था.

यूपी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त : CAA विरोधी प्रदर्शनकारियों से वसूली रोकें, वरना हम आप पर करेंगे कार्रवाई
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार पर सख्त टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा कि आप सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों से वसूली की कार्यवाही को अविलंब रोंके, और ऐसा नहीं करेंगे तो हम आपके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि वसूली की कार्यवाही आदेश का उल्लंघन है. पढ़ें पूरी खबर.

हिजाब मामले को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हिजाब मामले को लेकर भारी प्रदर्शन हो रहा है. छात्रों के साथ छात्राएं भी सड़क पर उतर कर बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रही हैं.


असदुद्दीन ओवैसी के हमलावरों को हथियार सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार...
असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करने वाले दोनों आरोपियों को हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी हथियार के तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Punjab Assembly Election: AAP के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान पर हमला
पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) में AAP द्वारा घोषित मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान पर पंजाब के अटारी में हमला होने की सूचना है. क्षेत्र में रैली के दौरान उन पर पत्थर से हमला किया गया, जो उनके चेहरे पर लगा.

हैदराबाद में ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी’ देखने पहुंचे बाबा रामदेव, रामानुजाचार्य को किया प्रणाम
स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी रामानुजाचार्य की 1000वीं जयंती समारोह यानी 12 दिवसीय श्री रामानुज सहस्राब्दि समारोह का हिस्सा है. यह प्रतिमा 'पंचधातु' से बनी है जिसमें सोना, चांदी, तांबा, पीतल और जस्ता का एक संयोजन है.


Lakhimpur Kheri Violence: आशीष मिश्रा की ओर से दाखिल किया गया संशोधन प्रार्थना पत्र...
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड में आशीष मिश्रा की हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से जमानत याचिका मंजूर हो जाने के बावजूद आदेश में कुछ धाराओं के छूट जाने के कारण उसकी रिहाई में समस्या आ गई है. इसके चलते शुक्रवार को उसकी ओर से न्यायालय में एक संशोधन प्रार्थना पत्र देते हुए, धाराओं को सुधारने की मांग की गई है.


देश में चलेंगी 7 बुलेट ट्रेन, जल्द तैयार होगी सर्वेक्षण और परियोजना रिपोर्ट
रेल मंत्रालय (एमओआर) ने सात हाई स्पीड रेल के लिए सर्वेक्षण करने और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का निर्णय लिया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को राज्यसभा में इसकी जानकारी दी. नियामिका सिंह की रिपोर्ट.


cancer in India : तीन साल में भारत में 40 लाख मामले, 22.54 लाख मरीजों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय ने संसद में बताया है कि तीन साल में भारत में कैंसर के 40 लाख मामले सामने आए हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कैंसर के कारण 22.54 लाख लोगों की मौत हुई है. एक अन्य सवाल पर सरकार ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री कैंसर पीड़ित बीपीएल मरीज के इलाज (cancer treatment) के लिए 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद दे सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.