ETV Bharat / state

सीएम योगी का एलान- अयोध्या में लता मंगेशकर के नाम पर होगा चौक, पीएम ने दी बधाई

author img

By

Published : Feb 11, 2022, 11:03 PM IST

यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव का महा संग्राम जारी है. इस बीच सीएम योगी ने दिवंगत गायिका लता मंगेशकर के नाम पर अयोध्या में एक चौक का नाम रखने का एलान किया है. इसके अलावा सीएम योगी ने लता मंगेशकर के नाम पर अकादमी बनाने का भी एलान किया है, पढ़िए पूरी खबर...

अयोध्या में लता मंगेशकर के नाम पर होगा चौक
अयोध्या में लता मंगेशकर के नाम पर होगा चौक

कासगंज : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान हो चुका है. वहीं दूसरी तरफ सभी राजनीतिक पार्टियां दूसरे चरण के मतदान के लिए युद्ध स्तर पर चुनावी प्रचार करने में जुटीं हैं. इसी बीच सीएम योगी ने स्वर कोकिला के नाम से मशहूर व भारत रत्न से नवाजी जा चुकीं स्वर्गीय लता मंगेशकर के नाम पर 'लता मंगेशकर अकादमी' बनाने का एलान किया है.

चुनाव के प्रचार के लिए अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वर्गीय भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम पर एक चौराहे का नाम रखा जाएगा. इस तरह भारत की महान गायिका को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसी कड़ी में कासगंज जिले में चुनावी रैली के दौरान सीएम योगी ने कहा कि वह स्वर्गीय लता मंगेशकर के नाम पर 'लता मंगेशकर अकादमी'(Lata Mangeshkar Academy) बनाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी एलान किया कि अयोध्या में लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के नाम पर एक प्रमुख चौराहे का नाम रखा जाएगा.

इसे पढ़ें- लता मंगेशकर ने 1983 विश्व कप में बहुत बड़ा योगदान दिया था

पीएम मोदी ने सीएम योगी को दी बधाई

यूपी में दूसरे चरण के मतदान से पहले कासगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या (Ayodhya) में भारत रत्न गायिका लता मंगेशकर के नाम पर एक 'चौक' रखा गया है. संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि मैं सीएम योगी को फिल्म सिटी में संगीत के लिए लता मंगेशकर अकादमी स्थापित करने के लिए बधाई देता हूं. प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन लता मंगेशकर जी का पैतृक आवास गोवा में हो, जो श्रीराम की भक्त हों, अयोध्या में चौराहे का नाम उनके नाम पर हो, ये भारत की एकता है.

इसे पढ़ें- हिजाब मामले को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.