ETV Bharat / bharat

सीएम योगी बोले- पीएम मोदी का दो ही लोग कर रहे हैं विरोध, एक रामद्रोही और दूसरा पाकिस्तान; कांग्रेस जजिया कर लगाना चाहती है - CM Yogi Adityanath in Amethi

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 12, 2024, 5:12 PM IST

Updated : May 12, 2024, 5:32 PM IST

अमेठी में सीएम योगी आदित्यानाथ ने रविवार को जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार देश में देश में जजिया कर लगाना चाहती है. पीएम मोदी का दो ही लोग विरोध कर रहे हैं. उनमें एक रामद्रोही हैं और दूसरा पाकिस्तान.

Etv Bharat
अमेठी में सीएम योगी आदित्यानाथ (फोटो क्रेडिट: भारतीय जनता पार्टी मीडिया सेल)

अमेठी: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को अमेठी में कांग्रेस पर जम कर बरसे. सीएम योगी ने कहा की कांग्रेस हिंदुस्तान में मुगल काल का जजिया कर लागू करना चाहती है. कांग्रेस की सरकार में जब आतंकवादी देश में घुस आता था, तो कहा जाता था सीमा पार से आया है. अब सीमा पार होने के पहले आतंकवादियों को जहन्नुम पहुंचा दिया जाता है.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहली बार अमेठी वासियों ने जो निर्णय लिया था, उसने यह साबित किया अमेठी वासी भारत के विकास के साक्षी बनेंगे. स्मृति ईरानी ने 5 वर्षों में जितना दौरा अमेठी लोकसभा क्षेत्र का किया, कांग्रेस उतना दौरा संयुक्त रूप से भी नहीं कर पाई थी. स्मृति ईरानी हर सप्ताह अमेठी में किसी न किसी विधानसभा क्षेत्र में किसी न किसी क्षेत्र के किसी न किसी गांव में जनता से मिलने पहुंचती थीं.

उन्होंने कहा कि आप जब अच्छे जनप्रतिनिधि चुनते हैं. तब परिणाम भी अच्छे ही आते हैं. एक बार फिर से अच्छा परिणाम चुनें. लोकसभा चुनाव मतदान के तीन चरण पूरे हो चुके हैं. पूरे देश के अंदर चौथे चरण का चुनाव सोमवार को है. कल 10 राज्यों के 40 सीटों पर चुनाव है. तीन चरण में पूरे देश में जो मोदी लहर थी, वह अब सुनामी का रूप लेने जा रही है. उन्होंने फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 का नारा लगवाया.

सीएम योगी ने कहा कि जब हम 400 की बात करते हैं, तो विपक्ष के गठबंधन को चक्कर आता है. अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद 500 वर्ष का अंधेरा समाप्त हो गया है. मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का दो ही लोग विरोध कर रहे हैं. एक रामद्रोही हैं और दूसरा पाकिस्तान. पाकिस्तान को भी अच्छा नहीं लग रहा है. उन्हें लगता है कांग्रेस के समय में जब आतंकवादी आते थे, तब लोग कहते थे सीमा पार से आया है. अब सीमा पर घुसकर आतंकवादियों को जहन्नुम पहुंचा देते हैं.

यह मोदी जी के नेतृत्व में नया भारत है, जो किसी को छेड़ता नहीं है. अगर कोई छेड़ता है, तो फिर छोड़ता नहीं है. मोदी जी के नेतृत्व में देश का सम्मान बढ़ा है. देश की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं. आतंकवाद और नक्सलवाद कमजोर हुआ. विकास के बड़े-बड़े काम हुए. हाईवे, रेलवे, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट, हर घर नल योजना, हर तहसील में फायर स्टेशन और गरीब कल्याण की योजना की बाढ़ आ गई है.

उन्होंने कहा कि जितनी पाकिस्तान की आबादी है, मोदी जी उतने लोगों को गरीबी से उबरा है. भारत में 80 करोड़ लोगों को फ्री सरकारी राशन दिया जा रहा है. पाकिस्तान में 25 करोड़ लोग भुखमरी की कगार पर हैं. पूरे भारत में किसानों को सम्मान निधि और सभी परिवारों को शौचालय और गरीबों को घर दिया गया. कांग्रेस तब क्या कर रही थी. यहां के गरीबों को मकान नहीं दे सकते थे. शौचालय नहीं दे सकते थे.

सीएम योगी ने कहा गरीबी एक झटके में मिटा देंगे. कैसे मिटाएंगे संपत्ति का सर्वे करेंगे. आपके बाप दादाओं की जितनी विरासत होगी उसके आधे में कांग्रेसी कब्जा करेंगे. यह मुगल काल की तरह जजिया कानून लागू करना चाहते हैं. आप मुगल शासन लागू करना चाहेंगे क्या.

बहराइच में सीएम योगी ने बीजेपी कैंडिडेट के लिए मांगे वोट- बहराइच लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट डॉ. आनंद गोंड के समर्थन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महसी विधानसभा के रमपुरवा में जनसभा की. यहां सीएम योगी ने कहा कि आखिर महाराजा सुहेलदेव का स्मारक कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने क्यों नहीं बनवाया. उनको डर था कि सालार मसूद गाजी के भक्तों का वोट बैंक न खिसक जाए.

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के नाम पर मेडिकल कॉलेज बनवाया. कांग्रेस के कार्यकाल में सरयू नहर राष्ट्रीय योजना छह वर्ष तक ठंडे बस्ते में पड़ी रही. 45 साल तक काम पूरा नहीं हुआ. मोदी सरकार में यह योजना पूरी हुई. 14 लाख हेक्टेयर भूमि को नहरों से पानी मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- अमित शाह ने राहुल गांधी से पूछे 5 सवाल, कहा- पांच साल में रायबरेली कितनी बार आए? ट्रिपल तलाक, राम मंदिर पर क्लियर करें स्टैंड

Last Updated :May 12, 2024, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.