ETV Bharat / state

बदायूं में भाजपा ने हरवाया 4 बीघा खेत, एक नजर में पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Mar 12, 2022, 1:10 PM IST

etv bharat
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

बदायूं में भाजपा ने हरवाया 4 बीघा खेत...15 मार्च को शपथ ले सकते हैं योगी आदित्यनाथ और उनका मंत्रिमंडल...बनारस में 70 में से 46 प्रत्याशियों की जमानत जब्त, कांग्रेस के 8 में से 7 प्रत्याशी शामिल...जम्मू कश्मीर के तीन इलाकों में एनकाउंटर, 4 आतंकी ढेर...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.

बदायूं में भाजपा ने हरवाया 4 बीघा खेत, जानें पूरा मामला

SP supporter lost bet to BJP supporter: यूपी के बदायूं में चुनाव नतीजों को लेकर शर्त में सपा समर्थक चार बीघे जमीन भाजपा समर्थक से हार गया है. शर्त का गवाह पूरा गांव बना था. दोनों के बीच बाकायदा करारनामा लिखा गया था.

15 मार्च को शपथ ले सकते हैं योगी आदित्यनाथ और उनका मंत्रिमंडल, पीएम मोदी के समारोह में आने की उम्मीद

सीएम योगी आदित्यनाथ और उनका मंत्रिमंडल 15 मार्च को लखनऊ में शपथ ले सकता है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और अनेक विशिष्ट लोगों के मौजूद रहने की उम्मीद की जा रही है.

अजय कुमार लल्लू को हराने वाले डॉ. असीम कुमार बोले-क्षेत्र को तबाही से बचाने के लिए जनता ने चुना...

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को तमकुहीराज विधान सभा सीट से हराकर चर्चा में आये डॉ असीम कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. चलिए जानते हैं उन्होंने जीत के बाद क्या कहा.

बनारस में 70 में से 46 प्रत्याशियों की जमानत जब्त, कांग्रेस के 8 में से 7 प्रत्याशी शामिल

विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद हार का मुंह देखने वाले सभी दलों में मंथन शुरू हो गया. दिलचस्प बात ये है कि अकेले बनारस में चुनाव लड़ रहे 70 में से 46 प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए. इनमें कांग्रेस, बसपा, आम आदमी पार्टी समेत कई दलों के प्रत्याशी शामिल हैं.

जालसाजों ने कोविड पोर्टल में सेंध लगाकर बदली रिपोर्ट, सीएमओ ने दर्ज कराया मुकदमा

लखनऊ में जालसाजों ने कोविड पोर्टल पर सेंध लगाते हुए एक मरीज की रिपोर्ट बदलने का मामला सामने आया है. सीएमओ को जांच में रिपोर्ट बदलने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कराया गया है.

स्मारक समिति पीएफ घोटाले में लेखाकार सस्पेंड, 10 करोड़ के गबन में 7 लोग पकड़े जा चुके

बसपा कार्यकाल में बनाए गए स्मारकों के कर्मचारियों की भविष्य निधि के घोटाले में आरोपी लेखाकार को सस्पेंड किया गया है. इस मामले में पुलिस ने बैंक अधिकारियों समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

CBSE ने हाईस्कूल के पहले टर्म का रिजल्ट जारी किया

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं क्लास के पहले टर्म की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. 12वीं क्लास के छात्रों को भी परीक्षा परिणाम का इंतजार है. वहीं बोर्ड ने कहा है कि जल्द ही 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम भी जारी किया जाएगा.

7 साल की मासूम के साथ रेप का आरोपी पड़ोसी गिरफ्तार, मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दबोचा

बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को 7 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप के आरोपी को पुलिस ने दबोट लिया है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारकर पकड़ लिया. आरोपी पड़ोस का ही रहने वाला है.

दिल्ली की गोकुलपुरी की झुग्गियों में लगी आग, सात की मौत

राजधानी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में स्थित झुग्गियों में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात आग लग गई. भीषण आग में सात लोगों की मौत हो गई. दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है. वहीं, सातों शवों को बरामद भी कर लिया गया है.

जम्मू कश्मीर के तीन इलाकों में एनकाउंटर, 4 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकी मारे गये हैं. एनकाउंटर में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए तैयबा (LeT) और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकी मारे गये हैं. फिलहाल मुठभेड़ जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.