ETV Bharat / state

UP Assembly Elections 2022 LIVE: दूसरे चरण का मतदान खत्म, 64.42% हुआ मतदान

author img

By

Published : Feb 15, 2022, 9:59 AM IST

Uttar pradesh top ten News
Uttar pradesh top ten News

UP Assembly Elections 2022 LIVE: दूसरे चरण का मतदान खत्म, 64.42% हुआ मतदान...विधान सभा चुनाव 2022 : गोवा में 78.94, उप्र में 61.06 और उत्तराखंड में 62.5 प्रतिशत मतदान...चारा घोटाला केस: लालू प्रसाद के लिए आज का दिन अहम, होगा मंगल या जाना होगा जेल, पढ़ें ये रिपोर्ट...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

UP Assembly Elections 2022 LIVE: दूसरे चरण का मतदान खत्म, 64.42% हुआ मतदान
चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने का दावा करते हुए 64.42% मतदान की बात कही. लेकिन यह अनुमानित आंकड़ा है. वहीं आयोग आज दोपहर के दौरान सटीक आंकड़े जारी करेगा. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदाऊं और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर मतदान चल रहा है. दोपहर तीन बजे तक हुई वोटिंग में अमरोहा आगे रहा वहीं, शाहजहांपुर अभी भी पीछे चल रहा है.

विधानसभा चुनाव 2022 : गोवा में 78.94, उप्र में 61.06 और उत्तराखंड में 62.5 प्रतिशत मतदान
गोवा में सभी 40 सीटों के लिए, उत्तराखंड में 70 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान कराया गया. वहीं, उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव में 55 सीटों पर मतदान हुआ.


16 फरवरी को रूस करेगा यूक्रेन पर हमला : व्लादिमीर जेलेंस्की
इस मामले पर व्हाइट हाउस ने कहा कि यूक्रेन को लेकर रूस के मौजूदा खतरे पर भारत सहित सहयोगियों के साथ अमेरिका मिलकर काम कर रहा है. वहीं, पेंटागन (अमेरिकी रक्षा विभाग का दफ्तर) के प्रवक्ता ने कहा, अमेरिका अब भी नहीं मानता कि पुतिन ने हमला करने का फैसला किया है, लेकिन संभव है कि वह बिना किसी चेतावनी के आगे बढ़ सकता है.


चारा घोटाला केस: लालू प्रसाद के लिए आज का दिन अहम, होगा मंगल या जाना होगा जेल, पढ़ें ये रिपोर्ट
चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में सीबीआई की विशेष अदालत आज फैसला सुनाने जा रही है. करीब 26 वर्षों तक चली कानूनी लड़ाई के बाद अदालत द्वारा सुनाये जाने वाले फैसले पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. आज सुबह 10.30 बजे न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में डोरंडा ट्रेजरी से जुड़े इस बहुचर्चित मामले में आरोपी बने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सहित 99 अभियुक्त हाजिर होंगे.


UP Election 2022: मुख्तार अंसारी नहीं लड़ेगा चुनाव, बेटे अब्बास ने किया नामांकन
मऊ सदर सीट से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने सुभासपा के सिंबल पर नामांकन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन पिता के नामांकन में अड़चने पैदा कर रहा था.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा, विपक्ष पर निशाना साधते हुए गिनाई सरकार की उपलब्धियां
बाराबंकी में फतेहपुर तहसील के नेशनल इंटर कॉलेज परिसर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस मौके पर बीजेपी सरकार द्वारा जनता के हित में किये गये कार्यों की उपलब्धियों को गिनाया.


कनाडा में इमरजेन्सी एक्ट लागू, 50 वर्षों में पहली बार हुआ ऐसा; जानें पूरा मामला
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कोविड-19 महामारी प्रतिबंधों के खिलाफ चल रही ट्रक ड्राइवरों की नाकेबंदी और विरोध को संभालने के लिए सोमवार को इमरजेन्सी एक्ट लागू कर दिया है. उन्होंने कहा की हम अवैध और जोखिम भरी गतिविधियों को आगे नहीं बढ़ने दे सकते.


अहमदाबाद विस्फोट मामला : स्पेशल जज बचाव पक्ष की दलील सुनेंगे
अहमदाबाद में 2008 में हुए सिलसिलेवार विस्फोट मामले (2008 Ahmedabad serial bomb blasts case) में अभियोजन पक्ष ने सजा की अवधि पर दलील पूरी की. विशेष सरकारी वकील सुधीर ब्रह्मभट्ट ने बताया कि विशेष न्यायाधीश ए आर पटेल मंगलवार यानी की आज बचाव पक्ष की दलील सुनेंगे. गौरतलब है कि 26 जुलाई 2008 को 70 मिनट के अंदर हुए सिलसिलेवार विस्फोटों में 56 लोग मारे गये थे और 200 से अधिक लोग घायल हो गये थे.


24 फरवरी को काशी आएंगे अरविंद केजरीवाल, डोर-टू-डोर करेंगे प्रचार
वाराणसी में 7 मार्च को होना है सातवें चरण का मतदान. 3-5 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी. 24 फरवरी को पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी दौरे पर रहेंगे आप संयोजक व दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल.

अजीत सिंह हत्याकांडः धनंजय सिंह की अग्रिम जमानत पर सुनवाई 18 फरवरी को
अजीत सिंह हत्याकाण्ड में अभियुक्त पूर्व सांसद धनंजय सिंह की अग्रिम जमानत अर्जी पर 18 फरवरी की तिथि निर्धारित की गई है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.