ETV Bharat / state

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा, विपक्ष पर निशाना साधते हुए गिनाई सरकार की उपलब्धियां

author img

By

Published : Feb 14, 2022, 10:50 PM IST

बाराबंकी में फतेहपुर तहसील के नेशनल इंटर कॉलेज परिसर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस मौके पर बीजेपी सरकार द्वारा जनता के हित में किये गये कार्यों की उपलब्धियों को गिनाया.

etv bharat
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा

बाराबंकीः जिले में फतेहपुर तहसील के नेशनल इंटर कॉलेज परिसर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम हुआ. इस मौके पर उन्होंने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता को बताया. इस दौरान नड्डा ने पूर्व की एसपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनके शासनकाल में आतंकवादियों और आतताइयों को बचाने का काम किया जाता है. जबकि बीजेपी सरकार राष्ट्रवादी है और सभी पार्टियां परिवारवादी हैं.

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के शासनकाल में 200 दंगे हुए थे. योगी सरकार के राज में एक भी दंगा नहीं हुआ है और विकास को गति मिली है. इसके साथ ही कोरोना से आम जनता का बचाव किया गया है, उन्होंने कहा कि मैं भाजपा प्रत्याशी सकेन्द्र प्रताप वर्मा के समर्थन में आपसे वोट मांगने के लिए आया हूं. सपा कांग्रेस परिवार वादी पार्टियां हैं. योगी और मोदी की डबल इंजन की सरकार से पूरे राष्ट्र का विकास संभव है. अखिलेश की सरकार में गोरखपुर और रामपुर में हुई आतंकवादी घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार ने सीआरपीएफ कैंप पर गोली चलाने वाले आतंकवादियों पर से मुकदमा हटाने का काम किया था. इसके बाद माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अखिलेश सरकार के इस निर्णय को कानून के खिलाफ करार दिया था और दोनों मामलों में ट्रायल चलाया और आरोपियों को सजा हुई थी.

इसे भी पढ़ें- Lakhimpur Kheri Case:जेल से बाहर आएंगे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा, हाईकोर्ट ने दिया आदेश

योगी की सरकार में गुंडे माफिया जेल में हैं. इसलिए डबल इंजन की सरकार भविष्य में भी राष्ट्र के विकास के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार ने बहुत विकास के कार्य किए हैं. इससे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पटेल चौराहे पर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण करके सभा स्थल पर पहुंचे. इस मौके पर सांसद उपेंद्र रावत, जिला अध्यक्ष प्रशांत कुशमेश, विधायक सकेन्द्र प्रताप वर्मा, अर्चना मिश्रा, राजरानी रावत, श्री रत्नेश गुरुशरण लोधी, डॉ अनुज चंदा, गणेश शंकर मिश्र, राजीव नयन तिवारी, गिरधर गोपाल गुप्ता, अनंत कुमार गुप्ता, सोनू वर्मा आदि काफी संख्या में जनसमूह जेपी नड्डा को सुनने को मौजूद था. इस मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन एवं आला अफसर मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.