ETV Bharat / state

एक नजर में पढ़िए...देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jan 23, 2022, 10:08 AM IST

etv bharat
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

कड़ी सुरक्षा के बीच आज होगी UPTET की परीक्षा, 21 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी होंगे शामिल...यूपी इलेक्शन 2022 : सोशल मीडिया पर कांग्रेस आज से शुरू करेगी Youth Speak Up Campaign...सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि...पढ़िए...देश-प्रदेश की बड़ी खबरें...

कड़ी सुरक्षा के बीच आज होगी UPTET की परीक्षा, 21 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का आयोजन आज किया जा रहा है. कड़ी सुरक्षा के बीच प्रदेश भर में बनाए गए केंद्रों पर 21 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. पहले इस बार परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर 2021 को किया गया था, लेकिन पेपर लीक होने के चलते इसे रद्द कर दिया गया था.

यूपी इलेक्शन 2022 : सोशल मीडिया पर कांग्रेस आज से शुरू करेगी Youth Speak Up Campaign

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर. आज सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कांग्रेस शुरू करेगी स्पीक अप अभियान (Congress speak up campaign). सोशल मीडिया पर कांग्रेस यूपी के बेरोजगार युवाओं से फेसबुक और ट्विटर पर युवा घोषणा पत्र और पिछली सरकारों की नाकामियों को करेगी साझा.

पेट्रोल-डीजल की कीमत: जानें आपके शहर में क्या है दाम...

यूपी के लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, आगरा, मेरठ और प्रयागराज में आज 23 जनवरी 2022 को तेल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है. वहीं, तेल के दाम न बढ़ने से लोगों को राहत मिली है. जानिए आपके शहर में क्या है दाम...

Weather Update: यूपी में तेज हवाओं के साथ हो सकती है बारिश, ठंड से मिल सकती है राहत

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में रविवार को तेज हवाओं के साथ बारिश होने की चेतावनी दी है. पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश के साथ 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. बारिश होने के बाद एक बार फिर अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी होने के आसार हैं. इससे प्रदेशवासियों को ठंड से कुछ राहत मिल सकती है.

अमित शाह ने कैराना में शुरू किया यूपी चुनाव के लिए बीजेपी का डोर-टू-डोर कैंपेन, कहा हम ही जीतेंगे चुनाव

कैराना पहुंचकर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि वह पश्चिम उत्तर प्रदेश में रहेंगे जहां पहले वह कैराना बीजेपी कनेक्टिविटी अभियान के तहत घर-घर जाकर संपर्क करेंगे. इसके बाद वह बागपत और शामली के कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. फिर वह मेरठ में एक विशेष जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

अमित शाह बोले, 'प्रत्याशी मत देखिए मंत्री मत देखिए, कौन मुख्यमंत्री बनेगा यह भी मत देखिए, सिर्फ कमल पर वोट कीजिए'

प्रभावी प्रबुद्ध मतदाता संवाद कार्यक्रम में अमित शाह का यह बयान सामान्य था. पर उनका यह कहना कि कौन मंत्री और कौन मुख्यमंत्री है, मत देखिए! मोदी जी को सामने रखकर भाजपा को वोट दीजिए, इस बात की तस्दीक करता दिखा कि उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव भी प्रधानमंत्री मोदी को सामने रखकर ही लड़ा जाएगा. मुद्दे कहीं न कहीं गौण होते दिखेंगे और मोदी की लहर लगातार हावी होती दिखेगी.

विधानसभा चुनाव : रैलियों पर प्रतिबंध 31 जनवरी तक बढ़ाया गया, पहले दो चरणों के मतदान के लिए कुछ छूट

वर्तमान स्थिति, तथ्यों और परिस्थितियों तथा साथ ही शनिवार को विभिन्न वर्चुअल बैठकों में प्राप्त इनपुट पर विचार करने के बाद, आयोग ने कहा कि उसने निर्णय लिया है कि 31 जनवरी तक किसी भी रोड शो, पदयात्रा, साइकिल, बाइक या वाहन रैलियों और जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस की 53 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, सीएम धामी के खिलाफ भुवन चंद्र

लंबी माथापच्ची के बाद शनिवार देर रात कांग्रेस ने उत्तराखंड विधान सभा चुनाव 2022 के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 53 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए है.

सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर भारत कृतज्ञतापूर्वक श्रद्धांजलि देता है. स्वतंत्र भारत के विचार के प्रति अपनी उग्र प्रतिबद्धता दिखाने के लिए उन्होंने आजाद हिंद के गठन जैसे साहसी कदम उठाए. ये उन्हें राष्ट्रीय प्रतीक बनाते हैं. उनके आदर्श और बलिदान हर भारतीय को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे.

महात्मा गांधी के पसंदीदा स्तुति गीत 'अबाइड विद मी' की धुन को 'बीटिंग रिट्रीट' समारोह से हटाया गया

महात्मा गांधी के पसंदीदा ईसाई स्तुति गीतों ( tune of Mahatma Gandhi's favorite song) में से एक 'अबाइड विद मी' (Abide with Me) की धुन को इस साल 29 जनवरी को होने वाले 'बीटिंग रिट्रीट' समारोह (Beating Retreat ceremony) से हटा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.