ETV Bharat / state

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को मिली जमानत, 23 महीनों बाद सीतापुर जेल से बाहर आए...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jan 16, 2022, 10:13 AM IST

UTTAR PRADESH TOP TEN NEWS AT 10 AM
UTTAR PRADESH TOP TEN NEWS AT 10 AM

टीकाकरण के 1 वर्ष पूरा होने पर डाक टिकट जारी करेगा केंद्र...आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को मिली जमानत, 23 महीनों बाद सीतापुर जेल से बाहर आए...Virat Kohli Test Captaincy: BCCI व क्रिकेट जगत ने कप्तान के तौर पर की कोहली के प्रदर्शन की सराहना...पढ़ें देश-प्रदेश की बड़ी खबरें

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को मिली जमानत, 23 महीनों बाद सीतापुर जेल से बाहर आए
समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान शनिवार रात 8 बजकर 50 मिनट पर सीतापुर जेल से रिहा. करीब 23 महीने तक जेल में रहने के बाद, आज अब्दुल्ला आजम खान को किया गया रिहा.

टीकाकरण के 1 वर्ष पूरा होने पर डाक टिकट जारी करेगा केंद्र
केंद्र सरकार कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण (on completion of 1 year of covid vaccination) अभियान के एक साल पूरे होने पर एक डाक टिकट जारी (Center will issue postage stamp) करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

UP Assembly Election: कोविड नियमों के उल्लंघन पर चुनाव आयोग ने सपा से 24 घंटे में मांगा जवाब
कोविड-19 नियमों का उल्लंघन (Violation of covid-19 rules) करते हुए अपने लखनऊ कार्यालय में वर्चुअल रैली के नाम से एक सार्वजनिक सभा (a public meeting called a virtual rally) आयोजित करने को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) को चुनाव आयोग ने शनिवार को एक नोटिस (The Election Commission issued a notice on Saturday) जारी किया है.


Virat Kohli Test Captaincy: BCCI व क्रिकेट जगत ने कप्तान के तौर पर की कोहली के प्रदर्शन की सराहना
भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान (Indian team test captain) के तौर पर विराट कोहली के अप्रत्याशित इस्तीफे (unexpected resignation) के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) और क्रिकेट जगत ने कप्तान के तौर पर राष्ट्रीय टीम के लिए उनके योगदान की सराहना की.


बाबा विश्वनाथ मंदिर में होगी हाईटेक सिक्योरिटी, ये है सरकार की प्लानिंग
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा को लेकर प्लान तैयार करने का जारी मंथन. विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा को तीन अलग-अलग जोन में बांटने की है तैयारी. इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सिस्टम (Integrated Command Control System) में तैनात पुलिसकर्मियों की निगरानी में होगी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था.


स्वामी प्रसाद के सपा में शामिल होने पर बोले मेघवाल- मोदी सरकार में 27 मंत्री पिछड़ी जातियों के, भाजपा ने दिलाया हक
उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा से बीकानेर सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल को चुनाव सह-प्रभारी (Arjun Meghwal in UP election) की जिम्मेदारी दी हुई है. शनिवार को मेघवाल ने ईटीवी भारत ने खास बातचीत में स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा में शामिल होने पर कहा कि भाजपा में 27 मंत्री पिछड़ी जातियों के हैं. भाजपा ने ही पिछड़ों को उनका हक और पहचान दिलाई है.


Hate speech issue: धर्मगुरु यति नरसिंहानंद गिरफ्तार, भड़काऊ भाषण में दूसरी गिरफ्तारी
उत्तराखंड के हरिद्वार में भड़काऊ भाषण मामले में पुलिस ने शनिवार को धर्मगुरु यति नरसिंहानंद को भी गिरफ्तार (Religious leader Yeti Narasimhanand arrested) कर लिया है. इस मामले में जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी के बाद यह दूसरी गिरफ्तारी (This is the second arrest after Jitendra Tyagi alias Wasim Rizvi.) है.

अखिलेश करते रहे कोविड नियमों का पालन करने की अपील, कार्यकर्ता उड़ाते रहे मजाक
कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर भले ही चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी पर नकेल कसी हो, लेकिन पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर फिलहाल इसका असर नजर नहीं आ रहा है. शनिवार को भी पार्टी कार्यालय के अंदर का हाल पहले की ही तरह रहा. प्रदेश भर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पहुंचे और फिर कोविड नियमों का जमकर उल्लंघन हुआ.


यूपी में कोराना की रफ्तार और तेज, लखनऊ टॉप पर पहुंचा...पढ़िए पूरी खबर
प्रदेश में संक्रमण में लखनऊ टॉप पर आ गया है. वहीं चार मौत हुई. अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2652 पहुंच गया है जबकि 2769 लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं.

विधानसभा चुनाव : रैली और रोड शो पर पाबंदी 22 जनवरी तक बढ़ी
चुनाव आयोग ने 22 जनवरी तक मतदान वाले राज्यों में चुनावी रैलियों और रोड शो पर रोक (Assembly elections rallies roadshows ban till January 22) लगा दी है. साथ ही चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को अधिकतम 300 व्यक्तियों या 50% हॉल की क्षमता के साथ इनडोर बैठकें आयोजित करने की अनुमति दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.