ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना के 70 नए केस मिले, 21 मई से बच्चों को घर-घर लगेगी वैक्सीन

author img

By

Published : May 16, 2022, 11:04 AM IST

यूपी में कोरोना के 70 नए केस
यूपी में कोरोना के 70 नए केस

लखनऊ में कोरोना के 70 नए मरीज मिले हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. अब बच्चों को घर-घर वैक्सीन लगाने की तैयारी विभाग ने कर ली है. तेज धूप होने की वजह से अभिभावक बच्चों को बूथ पर नहीं ले जा रहे हैं.

लखनऊ: कोरोना का कहर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में आज कोरोना के 70 नए केस मिले हैं. इसलिए वैक्सीनेशन पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. इससे कोरोना वायरस पर भी नियंत्रण पाया गया. वहीं, 20 तारीख से ग्रीष्म काल का अवकाश शुरू हो जाएगा. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने 21 मई से बच्चों को घर-घर टीकाकरण करने की रणनीति तैयार की है.


राजधानी में रविवार को 24 घंटे में 1 लाख 10 हजार से अधिक टेस्ट किए गए. इसमें 145 केस पॉजिटिव पाए गए. सबसे ज्यादा मरीज नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, मेरठ में रिपोर्ट किए गए. दूसरी तरफ डॉक्टरों के प्रयास से कोरोना पीड़ित करीब 200 मरीजों के स्वस्थ्य होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया. इसमें 12 मई को 207 केस, 13 मई को 175 केस, 14 मई को 158 केस, 15 मई को 146 केस रिकॉर्ड किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक 11 करोड़ 26 लाख से अधिक टेस्ट किए गए.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय डेंगू दिवस: जन जागरूकता और लार्वा पनपने के स्रोत खत्म करने से ही होगी डेंगू पर जीत


12 से 14 साल तक के बच्चों को लगेगा टीका
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुभाष घई के अनुसार 20 मई से स्कूलों में ग्रीष्मकालीन छुट्टियां हो रही हैं. तापमान अधिक होने से अभिभावक बच्चों को लेकर बूथ पर नहीं जा रहे हैं. ऐसे में वैक्सीनेशन अभियान पिछड़ रहा है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों को टीका घर-घर लगाने का फैसला किया है. इसकी जिम्मेदारी एएनएम को सौंपी गई. ग्रामीण इलाकों में एक एएनएम 2 गांवों में टीकाकरण पूरा करेगी. वहीं, शहरी क्षेत्र में एक एएनएम को दो मोहल्लों की जिम्मेदारी दी गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.