ETV Bharat / state

'विश्वस्तरीय होगी आगामी रामलीला, दीपोत्सव की तरह सजेगी अयोध्या'

author img

By

Published : Mar 11, 2021, 5:07 PM IST

विधायक वेद प्रकाश गुप्ता
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता

यूपी के लखनऊ में बुधवार को गत वर्ष अयोध्या में हुई रामलीला के कलाकारों, आयोजकों एवं अन्य को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कानून मंत्री बृजेश पाठक एवं अन्य रहे.

लखनऊः विगत वर्ष अयोध्या में हुई ऐतिहासिक रामलीला के कलाकारों, आयोजकों और बड़ी संख्या में लोगों को राजधानी में सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के विधि व न्याय मंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश सरकार की महिला कल्याण मंत्री स्वाति सिंह, अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और नगर निगम के चेयरमैन सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे.

अयोध्या में आ रहे पर्यटक.

'अयोध्या में हुआ सराहनीय काम'
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए रामलीला आयोजन के सचिव व विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि अयोध्या के अंदर विगत चार वर्षों में सराहनीय काम हुआ है. अयोध्या वैश्विक का स्तर पर पहचान बना रहा है. विधायक वेद प्रकाश गुप्ता का कहना है कि अयोध्या के सांस्कृतिक धार्मिक पौराणिक के साथ-साथ सर्वांगीण विकास को विश्व स्तर पर फैलाने का काम किया जा रहा है, जिससे जनपद में देश-प्रदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक भी आ सकें.

'अयोध्या में रामलीला न होने से होता था कष्ट'
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता का कहना है कि जब पूरे देश में रामलीला का मंचन होता था और अयोध्या में व्यापक स्तर पर रामलीला का कार्यक्रम नहीं मनाया जाता था तो हम लोगों को बहुत कष्ट होता था. जब से प्रदेश में योगी सरकार आई है तब से जनपद में ऐतिहासिक रामलीला मंचन के साथ ही सरयू आरती, दीपोत्सव, अयोध्या महोत्सव का कार्यक्रम शुरू किया गया है. निश्चित रूप से अयोध्या को वैश्विक स्तर पर पहचान मिलेगी. वेद प्रकाश गुप्ता का कहना है कि विगत वर्ष अयोध्या में आयोजित हुई रामलीला को कोरोना के कारण लोगों ने अपने घर बैठकर टीवी के माध्यम से देखा. ऐसे में आने वाले वर्ष में अयोध्या की रामलीला को ऐतिहासिक बनाया जाएगा.

दीपोत्सव की तरह सजाई जाएगी अयोध्या
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता का कहना है कि इस वर्ष होने वाली अयोध्या की रामलीला को दीपोत्सव की तरह सजाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हमारी अपील है कि अयोध्या की इस रामलीला को विश्व स्तर पर पहुंचाने में मदद करें. बताते चलें कि विगत वर्ष अयोध्या में आयोजित हुई ऐतिहासिक रामलीला के कलाकारों को राजधानी के एक होटल में सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ेंः यूपी दिवस पर अयोध्या की रामलीला व फरवाही नृत्य की होगी धूम, टीम चयनित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.