ETV Bharat / state

यूपी के माध्यमिक स्कूलों में 118 छुट्टियां; करवा चौथ के अलावा दो और फेस्टिवल पर लीव ले सकेंगी महिला टीचर

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 8:18 AM IST

Updated : Dec 27, 2023, 9:26 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat यूपी में माध्यमिक विद्यालय यूपी में माध्यमिक विद्यालय 118 दिन बंद रहेंगे UP Secondary schools closed for 118 days in 2024 विद्यालयों का शैक्षणिक कैलेंडर school academic calendar साल 2024 में 118 दिन का अवकाश माध्यमिक शिक्षा परिषद

यूपी में माध्यमिक विद्यालय साल 2024 में 118 दिन बंद रहेंगे (UP Secondary schools will be closed for 118 days in 2024). शिक्षा विभाग ने अवकाश कैलेंडर मंगलवार को जारी कर दिया.

लखनऊः मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद में नए वर्ष 2024 में विद्यालयों का शैक्षणिक कैलेंडर (schools academic calendar) जारी कर दिया है. परिषद की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार माध्यमिक विद्यालयों में अगले साल 2024 में 118 दिन का अवकाश रहेगा. वहीं 233 दिन विद्यालयों में पढ़ाई होगी. इसके अलावा 15 दिन बोर्ड परीक्षाओं के लिए निर्धारित किए गए हैं. इस संबंध में सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से एकेडमिक कैलेंडर जारी किया. इसमें खास बात यह है कि महिला शिक्षक करवा चौथ के अलावा साल में दो अन्य त्योहारों की भी छुट्टियां ले सकेंगे. यह छुट्टियां विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा स्वीकृत की जाएंगी.

विभाग की ओर से जारी शैक्षणिक कैलेंडर में गर्मी की छुट्टी 21 मई से 30 जून तक कुल 41 दिन का घोषित किया गया है. गर्मी की छुट्टी के अवकाश के अलावा रविवार और अन्य छुट्टियां मिलकर साल में कुल 118 दिन विद्यालय बंद (UP Secondary schools will be closed for 118 days in 2024) रहेंगे. इनके अलावा तीन छुट्टियां स्कूल के प्रधानाचार्य अपने विवेक पर दे सकेंगे, लेकिन इसकी सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक को देनी होगी. होली पर दो और दीपावली और गोवर्धन पूजा और भैया दूज सहित तीन दिन की छुट्टी रहेंगी. इसके अलावा महापुरुषों के जन्म दिवस पर उनके योगदान के बारे में बच्चों को बताया जाएगा.

माध्यमिक विद्यालय में विवाहित महिलाओं के लिए करवा चौथ की छुट्टी निर्धारित की गई है. वहीं अलग-अलग क्षेत्र में बनाए जाने वाले व्रत और त्योहार जैसे हरतालिका तीज, हरियाली तीज, संकट चतुर्दशी, ललई छठ, जिजुतिया व्रत जैसे त्योहारों के लिए पिछले साल कैलेंडर में उल्लेख नहीं था. बाद में मांग उठने पर अलग से आदेश कर इन त्योहारों पर छुट्टी घोषित की गई थी. इस साल कैलेंडर में इन छुट्टियों का उल्लेख कर दिया गया है. करवा चौथ पर पहले की तरह छुट्टी रहेगी. व्रत और त्योहार पर किन्हीं दो पर महिला शिक्षक अलग से छुट्टी ले सकेंगी.

ये भी पढ़ें- राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या तक दौड़ेंगी 50 इलेक्ट्रिक बसें, श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

Last Updated :Dec 27, 2023, 9:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.