ETV Bharat / state

राजस्थान के डीजीपी की ईमेल-आईडी से UP POLICE को मिला आतंकी अलर्ट मैसेज, जांच शुरू

author img

By

Published : Aug 14, 2021, 11:42 AM IST

Updated : Aug 14, 2021, 12:03 PM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस
उत्तर प्रदेश पुलिस

एक तरफ जहां 75वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में देश जुटा हुआ है तो वहीं राजस्थान के डीजीपी ने यूपी पुलिस की मेल आईडी पर स्वतंत्रता दिवस के दिन आतंकी हमले से अलर्ट रहने का मैसेज भेजा है. दरअसल, यूपी-राजस्थान की सीमा पर सेना की वर्दी में आतंकी छिपे होने की गुप्त सूचना मिली है. जिसको लेकर प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा गया है. वहीं, सायबर हैकर के कुछ शरारती तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की आशंका भी की जा रही है. फिलहाल, मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस को राजस्थान के डीजीपी की मेल आईडी से स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के दिन आतंकियों से अलर्ट रहने का मेल भेजा गया है. इस भेजे गए मैसेज में कहा गया कि सेना की वर्दी में कुछ आतंकी यूपी-राजस्थान की सीमा पर हैं. जिसके बाद इस मामले का संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारियों ने जब राजस्थान डीजीपी से बात की तो उन्होंने इस तरह की कोई भी मेल भेजे जाने से इंकार कर दिया है. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने अंदेशा जताया कि यह काम किसी साइबर हैकर का हो सकता है. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है. फिलहाल सुरक्षा के दृष्टिगत मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इसमें साइबर क्राइम सेल को भी लगाया गया है. इसके साथ ही बताया गया है कि जिस मेल आईडी से यह अलर्ट मैसेज भेजा गया है उसकी भी जांच की जा रही है. साथ ही साइबर एक्सपर्ट की मदद से जिस आईडी व आईपी ऐड्रेस से मेल आई थी उसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है.



राजस्थान के डीजीपी के मेल आईडी से मिले आतंकी अलर्ट मैसेज का संज्ञान लेते हुए यूपी पुलिस के मुखिया डीजीपी मुकुल गोयल ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह खुद फील्ड पर निकल कर कड़ाई से चेकिंग अभियान चलाएं. साथ ही कहा गया कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्रोन कैमरे के जरिए से भी संदिग्ध लोगों की निगरानी की जाए. डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए होटल, धर्मशाला, लॉज, समेत बाजार व मॉल में चेकिंग कराई जाए. इसके साथ ही भीड़-भाड़ वाली जगह जैसे रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, बस अड्डा, बाजार, एयरपोर्ट व अन्य प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. यूपी डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को प्रदेश के हर कोने में ड्रोन विमानों रहित वायुयान समेत ग्लाइडर की उड़ानों पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही सभी पुलिस जवानों को अलर्ट रहने को भी कहा गया है. डीजीपी का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पीएसी के जवानों के साथ फील्ड पर एटीएस के जवानों को भी तैनात किया जाएगा.




दिल्ली पुलिस से भी किया गया समन्वय


इस मामले पर एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार की माने तो प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रमुख संस्थानों की सुरक्षा में लगभग 69 कंपनी पीएसी लगाई गई है. इसके साथ ही कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 141 कंपनी पीएसी जगह-जगह मुस्तैद की गई हैं. उन्होंने कहा कि मैसेज जिस तरह से प्राप्त हो रहे हैं उसको लेकर एसडीआरएफ की तीन कंपनियां और सात कंपनी अर्धसैनिक बल भी तैनात किए गए हैं. एडीजी कानून व्यवस्था ने कहा प्रदेश से जुड़ी हुई करीब 550 किलोमीटर की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी के समन्वय से कड़ी निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों को चेकिंग व सड़कों पर उतरकर पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में दिल्ली पुलिस की भी सहायता ली गई है. जिससे कि एनसीआर क्षेत्र में चेकिंग कर यातायात व्यवस्था से लेकर कुछ विशेष प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने कहा माहौल की स्थिति को देखते हुए रूट डायवर्जन भी किया जा सकता है. एडीजी का कहना है कि फिलहाल पुलिस को जिस तरीके से यह आतंकी भरा मेल आया है, वह किसी शरारती तत्व हैकर द्वारा किया जा सकता है. फिलहाल उस मैसेज को भी देखते हुए पुलिस विभाग पूरी तरीके से अलर्ट है.

Last Updated :Aug 14, 2021, 12:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.