ETV Bharat / state

लखनऊ में महिला मतदाता ने प्रत्याशी को जड़ा थप्पड़, मतदान स्थल पर मची अफरा-तफरी

author img

By

Published : May 4, 2023, 7:54 PM IST

लखनऊ में निकाय चुनाव के मतदान के दौरान बीकेटी इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र पर महिला मतदाता और प्रत्याशी के बीच मारपीट हो गई. महिला ने प्रत्याशी पर मारपीट और जबरन वोट करवाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला की तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

निर्दलीय प्रत्याशी मोहन लाल यादव
निर्दलीय प्रत्याशी मोहन लाल यादव

निर्दलीय प्रत्याशी मोहन लाल यादव ने बताया.

लखनऊ: राजधानी के बीकेटी इंटर कॉलेज में बने मतदान स्थल के बाहर गुरुवार को निर्दलीय प्रत्याशी और मतदाता के बीच मारपीट हो गई. सभासद पद के निर्दलीय प्रत्याशी ने एक महिला मतदाता पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है. वहीं, महिला मतदाता ने प्रत्याशी पर जबरन वोट डलवाने का आरोप लगाया है. महिला ने इस मामले में प्रत्याशी के खिलाफ बीकेटी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर बीकेटी इंटर कॉलेज में बने मतदान स्थल के बाहर वार्ड नं 16 मघट से निर्दलीय प्रत्याशी मोहन लाल यादव और क्षेत्र की एक महिला मतदाता से मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान दोनों लोगों ने एक दूसरे पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया. निर्दलीय प्रत्याशी ने महिला द्वारा थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है. वहीं, महिला ने प्रत्याशी के ऊपर जबरन वोट डालने और मारपीट का आरोप लगाया है. इस मामले में महिला ने बीकेटी थाने में निर्दलीय प्रत्याशी मोहन लाल यादव के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

मीडिया से बातचीत के दौरान मोहन लाल यादव ने बताया कि वह बीकेटी की वार्ड नंबर 16 से वह निर्दलीय सभासद पद के प्रत्याशी हैं. बीकेटी इंटर कॉलेज में बने मतदान स्थल के बाहर मौजूद थे. इसी दौरान उसके क्षेत्र की एक महिला ने वोटर लिस्ट से नाम कटवाए जाने का आरोप लगाकर थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करते हुए मामले को शांत कराया.

बीकेटी थाने पहुंची महिला और उसके पुत्र सूरज ने बताया कि वह लोग वोट डालने के लिए बीकेटी इंटर कालेज में बने मतदान स्थल पर गए थे. वहां सभासद पद के निर्दलीय प्रत्याशी मोहन लाल यादव ने जबरन वोट डालने को लेकर दबाव बना रहे थे .जिसके बाद हमारे मना करने पर उनके साथ झड़प हो गई. इस दौरान उनकी तरफ से मारपीट शुरू कर दी गई.

बीकेटी थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश तिवारी ने बताया कि बीकेटी मतदान स्थल पर प्रत्याशी और मतदाता के बीच मारपीट का मामला संज्ञान में आया है. महिला मतदाता की तरफ से प्रत्याशी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. महिला से प्रार्थना पत्र लेकर मामले की जांच कराई जा रही है.जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रावाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं- चंदौली के दीनदयाल नगर में बूथ में घुसकर सपा प्रत्याशी ने किया प्रचार, आचार संहिता की उड़ाई धज्जियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.