ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 15, 2020, 7:01 AM IST

देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

हैदराबादः देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.कृषि कानून को समझाने के लिए किसानों के बीच जाएंगे सीएम योगी

कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. वहीं किसानों को कृषि कानून के बारे में किसानों को बताने के लिए बीजेपी प्रदेश भर में किसान पंचायत का आयोजन कर रही है. सीएम योगी 17 दिसंबर को बरेली में चौपाल लगाकर किसानों को संबोधित करेंगे.

2.किसान आंदोलन के समर्थन में सड़क पर उतरे सपा कार्यकर्ता

देश भर में बीते कई दिनों से कृषि कानून के विरोध में धरना प्रदर्शन चल रहा है. किसानों के आंदोलन के समर्थन में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया. अमेठी के जिला मुख्यलाय पर सपा जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा.

3.शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन रोककर लोकतंत्र की हत्या कर रही सरकार: अखिलेश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव किसान आंदोलन को लेकर प्रदेश सरकार पर हल्ला बोल रहे हैं. योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन रोककर सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है.

4.परिवार के साथ करूंगा रामलला का दर्शन राम में है मेरी आस्थाः अखिलेश यादव

यूपी के अयोध्या में सोमवार को अखिलेश यादव राम नगर पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने जमकर भाजपा केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला.

5.नई शिक्षा नीति देश को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाएगी: योगी

यूपी के लखनऊ में सोमवार को डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम आदित्य नाथ योगी ने किया.

6.खमीर प्लांट के लिए 68 एकड़ जमीन आवंटित, 400 करोड़ का निवेश करेगी एबी मोरी

इंटरनेशनल कंपनी एबी मौरी यूपी के चित्रकूट जिले में 400 करोड़ रुपये का निवेश करके खमीर प्लांट लगाएगी. इसके लिए औद्योगिक विकास विभाग की तरफ से चित्रकूट के औद्योगिक क्षेत्र बरगढ़ में प्लांट लगाने के लिए 68 एकड़ भूमि का आवंटन किया गया है.

7.लखनऊ मेट्रो ने की देश में सबसे तेज राइडरशिप रिकवरी, यात्री संख्या 31 हजार के पार

कोरोना महामारी के फैलाव के दौरान लॉकडाउन के लागू किया गया था. इस दौरान मेट्रो को भी बंद कर दिया गया था. वहीं दोबारा मेट्रो शुरू होने के बाद से लखनऊ मेट्रो ने राइडरशिप के मामले में देश के अन्य मेट्रो सेवाओं में सबसे तेजी से रिकवरी की है.

8.IPS मणिलाल पाटीदार की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई STF

इंद्रकांत त्रिपाठी हत्याकांड मामले में 50 हजार के इनामी आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार फरार चल रहे हैं. यूपी एसटीएफ फरार चल रहे इनामी आईपीएस की तलाश में जुट गई है.

9.जांच नहीं हुई पूरी, 10 दिन और बढ़ा विधायक विजय मिश्रा का रिमांड

भदोही जिले के ज्ञानपुर विधानसभा से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मिर्जापुर सीजेएम कोर्ट में पेशी हुई. रंगदारी मांगने के आरोप में विधायक जेल में बंद हैं. जांच पूरी नहीं होने पर कोर्ट ने विधायक की 10 दिन की रिमांड और बढ़ा दी है.

10.इस कंपनी को मिला फिल्म सिटी बनाने का जिम्मा, 60 दिन में तैयार होगा DPR

नोएडा में बनने वाली फ़िल्म सिटी के लिए सोमवार को फाइनेंशियल बिड खोली गई. जिसमें फिल्म सिटी बनाने का टेंडर CBRE South Asia Pvt. Ltd. कंपनी को मिला है. यह कंपनी 60 दिन के अंदर फिल्म सिटी का डीपीआर तैयार कर यमुना प्राधिकरण को सौंपेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.