ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 18, 2020, 6:59 AM IST

देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

हैदराबादः देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.सीएम योगी की सौगात, स्वयं सहायता समूहों को मिलेंगे 445.92 करोड़ रुपये

सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्रदेश के 97 हजार 663 स्वयं सहायता समूहों एवं उनके संगठनों को 445.92 करोड़ रुपये हस्तांतरण करेंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री आवास पर दोपहर में एक वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

2.किसान आंदोलन के बीच कृषि मंत्री तोमर का पत्र, पीएम बोले- जरूर पढ़ें सभी अन्नदाता

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ गतिरोध गहराता दिख रहा है. इसी बीच गुरुवार को किसान आंदोलन के 22वें दिन कृषि मंत्री तोमर ने 8 पन्नों का पत्र लिखा है. किसानों को संबोधित करते हुए तोमर ने कहा कि कृषि सुधार किसानों के हित में किए गए हैं. तोमर के पत्र लिखने के बाद पीएम मोदी ने इसे रीट्वीट कर इसे जरूर पढ़ने और अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की अपील भी की.

3.चुनाव के दौरान गन्ना किसानों से किया गया वादा छलावा साबित हुआ : अजय कुमार लल्लू

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार बनने के 14 दिनों के अंदर बकाया भुगतान करने का वादा भी झूठा साबित हुआ. गन्ना किसानों का 12 हजार 219 करोड़ रुपये सरकार पर बकाया है. ब्याज की कौन कहे, उन्हें उनके मूलधन का भी भुगतान नहीं हो सका है.

4.प्रधानमंत्री के ऑनलाइन कार्यक्रम का विरोध करेंगे AMU के छात्रनेता

यूपी के अलीगढ़ में प्रधानमंत्री के ऑनलाइन संबोधन को लेकर एएमयू के छात्रों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है. छात्रसंघ नेताओं का कहना है कि वह ऑनलाइन संबोधन में जगह-जगह काले झंडे लगाएंगे.

5.पीएम मोदी के जनसंपर्क कार्यालय को बेचने के लिए OLX पर डाला विज्ञापन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मौजूद उनका जनसंपर्क कार्यालय एक बार फ‍िर से चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, इस बार कुछ शरारती तत्वों ने पीएम नरेंद्र मोदी के जनसंपर्क कार्यालय को बेचने का विज्ञापन ओएलएक्‍स (OLX) पर डाल दिया है.

6.बैंक से 56 लाख रुपये की डकैती, चौकी इंचार्ज सहित 3 पुलिसकर्मी निलंबित

आगरा के इंडियन ओवरसीज बैंक से 56 लाख रुपये की डकैती के मामले में बुंदूकटरा चौकी इंचार्ज सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित कर दिया गया है. तीनों पर गश्त और वाहन चैकिंग में लापरवाही बरते का आरोप लगा है. बैंक डकैती के आरोपियों के बारे में सूचना देने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने की भी घोषणा की गई है.

7.STF पर शराब लूटने और हत्या का आरोप, कोर्ट ने कहा 'जंगल राज'

अवैध शराब के एक मामले में सुनवाई के दौरान STF पर 50 पेटी शराब लूटने और हत्या करने का आरोप लगा है. मामले का संज्ञान लेते हुए अदालत ने मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव को जांच के आदेश दिए हैं. वहीं कोर्ट ने गंभीर टिप्पणी की है.

8.पति के साथ जा रही नवविवाहिता का अपहरण

प्रयागराज में पति के साथ बाइक से जा रही नवविवाहित का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया. पीड़ित पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

9.यूपी में अब तक हुई 2 करोड़ 15 लाख कोरोना की जांच

उत्तर प्रदेश में अब तक 2 करोड़ 15 लाख लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है. प्रदेश में सरकारी क्षेत्र के 260 लैब और निजी क्षेत्र के 138 लैब कोरोना संक्रमण की जांच कर रहे हैं.

10.पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने स्क्रैप की नीलामी के मामले में देश में बनाया रिकॉर्ड

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने स्क्रैप की नीलामी के मामले में भारतीय रेलवे के सभी मंडलों को पीछे छोड़ दिया है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में स्क्रैप की ब्रिकी के बाद 48.23 करोड़ के रेल राजस्व की प्राप्ति हुई है, जो कि भारतीय रेलवे के सभी मंडलों में सर्वोच्च एवं सर्वाधिक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.