ETV Bharat / state

यूपी मंत्रिमंडल में विभागों का हुआ बंटवारा, सीएम योगी के पास गृह सहित 34 विभागों की जिम्मेदारी...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

author img

By

Published : Mar 29, 2022, 7:13 AM IST

etv bharat
top 10 news 7am

यूपी मंत्रिमंडल में विभागों का हुआ बंटवारा, सीएम योगी के पास गृह सहित 34 विभागों की जिम्मेदारी...विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष बने संजय लाठर, अधिसूचना जारी...नगर निगम की पहल, अब काशी को स्वच्छ बनाएंगे ये ब्रांड एंबेसडर...पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा की पत्नी चेनम्मा को आयकर विभाग का नोटिस...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

यूपी मंत्रिमंडल में विभागों का हुआ बंटवारा, सीएम योगी के पास गृह सहित 34 विभागों की जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया कर दिया गया है. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को ग्राम्य विकास विभाग, बृजेश पाठक को स्वास्थ्य विभाग व कैबिनेट मंत्री एके शर्मा को नगर विकास विभाग दिया गया है. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को जल शक्ति विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

100 दिनों में 20 हजार सरकारी नौकरियां और 50 हजार रोजगार देगी योगी सरकार...

यूपी में दोबारा सीएम योगी की सरकार बनने के बाद प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. सीएम योगी ने 100 दिनों में बड़े स्तर पर सरकारी नौकरियां और रोजगार देने का लक्ष्य रखा है.

विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष बने संजय लाठर, अधिसूचना जारी...

सपा एमएलसी संजय लाठर को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. बता दें कि अहमद हसन के निधन के बाद यह पद खाली था. इस संबंध में विधान परिषद के प्रमुख सचिव डॉ. राजेश सिंह ने सूचना जारी की है. जारी आदेश में कहा गया है कि संजय लाठर 28 मार्च से विधान परिषद में नेता विरोधी दल होंगे.

नगर निगम की पहल, अब काशी को स्वच्छ बनाएंगे ये ब्रांड एंबेसडर

जनपद में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को देखते हुए नगर निगम द्वारा स्वच्छ काशी सुंदर काशी के तहत स्वच्छता बनाए रखने के लिए छह लोगों को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. बताया जा रहा है कि इनके सहयोग से नगर निगम द्वारा स्वच्छता की दिशा में एक साथ कार्य करने के लिए चलाई जा रही मुहिम को सफल बनाने के साथ ही काशीवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा.

जेल कर्मियों पर हमले के मामले में मुख्तार अंसारी पर आरोप तय, 8 अप्रैल को होगी सुनवाई

कोर्ट ने जेल कर्मियों पर हमले के मामले में मुख्तार अंसारी पर आरोप तय कर दिया है. मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से पुलिस की चाक-चौबंद व्यव्स्था के बीच विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया.

पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा की पत्नी चेनम्मा को आयकर विभाग का नोटिस, मांगा संपत्ति का ब्यौरा

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा की पत्नी चेनम्मा को संपत्ति से जुड़े मामले में नोटिस भेजा है. यह जानकारी खुद देवेगौड़ा के बेटे और कर्नाटक के पूर्व मंत्री एच डी रेवन्ना ने दी.

टेरर फंडिंग केस में ATS ने मनीष को किया गिरफ्तार, फर्जी खाते खोल आतंकियों को करता था मदद

पाकिस्तानी आतंकियों को हवाला के जरिये रुपये भेजने वाले मानवेन्द्र सिंह उर्फ मनीष यादव को गोरखपुर से यूपी एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है. मानवेद्र की गिरफ्तारी के बाद एटीएस उसके पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुट गई है.

बाबा रामदेव की कंपनी रुचि सोया पर सेबी का 'एक्शन', निवेशकों को बिड वापसी का मौका

बाबा रामदेव की कंपनी रुचि सोया पर सेबी ने कड़ी कार्रवाई की है. सेबी ने कहा है कि जिन्होंने भी एफपीओ के जरिए कंपनी में निवेश किया है, वे अपनी बोली 30 मार्च तक वापस ले सकते हैं. सेबी ने कहा है कि कंपनी ने एफपीओ के लिए निकाले गए एक विज्ञापन में भ्रमित करने वाले एड जारी किए थे.

तेलंगाना में बिके दो नवजात, एक के मां-बाप लाचार, दूसरे का पिता निकला लालची

गरीबी से परेशान तेलंगाना के निजामाबाद जिले में एक दंपती ने अपने नवजात बेटे को 20 हजार में बेच दिया. जब मामला सामने आया तो दंपती ने बताया कि वह बच्चे के पालन-पोषण में सक्षम नहीं हैं, इसलिए उन्होंने अपने जिगर के टुकड़े को बेचने का फैसला किया.

IPL 2022, GT vs LSG: गुजरात टाइटंस की धमाकेदार जीत , लखनऊ को मिली पहली हार

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया लखनऊ ने गुजरात को 159 का टारगेट दिया. इस मुकाबले को गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से जीत लिया।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.