ETV Bharat / state

तीन दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

author img

By

Published : Apr 21, 2022, 6:58 AM IST

तीन दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री...मिशन 2024 की तैयारी में जुटी बीजेपी, 75 प्लस सीटें लाने का रखा लक्ष्य...सीएम योगी ने दिया पुरोहित कल्याण बोर्ड गठित करने का आदेश...ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत दौरे पर, पहले जाएंगे गुजरात...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

Top 10 News 7 AM
Top 10 News 7 AM

  • तीन दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री

भारत दौरे पर आए मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ आज अपने तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच चुके हैं. शाम लगभग 6:00 बजे के बाद उनका विशेष विमान वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट बाबतपुर पर पहुंचा. एयरपोर्ट पर यूपी कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मॉरीशस के पीएम का स्वागत किया.

  • मिशन 2024 की तैयारी में जुटी बीजेपी, 75 प्लस सीटें लाने का रखा लक्ष्य

बीजेपी ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर मिशन 75+ पर काम करना शुरू कर दिया है. महामंत्री और उपाध्यक्ष के नेता अलग-अलग मोर्चों और क्षेत्रों में बैठकें शुरू कर चुके हैं.

  • सीएम योगी ने दिया पुरोहित कल्याण बोर्ड गठित करने का आदेश

लखनऊ में सीएम योगी को धर्मार्थ कार्य पर्यटन संस्कृति और भाषा विभाग ने अपनी प्लानिंग का प्रेजेंटेशन दिया. सीएम योगी ने बैठक में पुरोहित कल्याण बोर्ड गठित करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि सभी 75 जिलों में पर्यटन एवं संस्कृति परिषद का गठन किया जाए.

  • बाहुबली मुख्तार अंसारी की जमानत अर्जी पर राज्य सरकार से जवाब तलब, गैंगेस्टर एक्ट में 2005 से जेल में हैं बंद

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गैंगेस्टर एक्ट में 25 अक्टूबर 2005 से जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी (Bahubali Mukhtar Ansari) की जमानत अर्जी पर राज्य सरकार से छह हफ्ते में जवाब मांगा है.वे लंबे समय से जेल में बंद हैं.

  • सरकार ने कोर्ट से अभियुक्त के बरी होने के खिलाफ सरकारी अपील दायर करने संबंधी नया सर्कुलर किया जारी

उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट को बरी करने के आदेश के खिलाफ सरकारी अपील दायर करने की प्रक्रिया को नियंत्रित करने वाले अपने सर्कुलर से अवगत कराया. सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि सरकार अभियुक्त की रिहाई के बाद दाखिल होने वाली सरकारी अपीलों पर विधि परामर्शी व शासकीय अधिवक्ताओं से राय लेने के बाद ही अपीलें दाखिल करेगी.

  • रक्षा क्षेत्र में 'आत्मनिर्भर' भारत, इस साल लक्ष्य से अधिक 'घरेलू खरीदारी'

रक्षा क्षेत्र में 'आत्मनिर्भर भारत' या 'आत्मनिर्भरता' के प्रयासों का उल्लेखनीय परिणाम देखा जा रहा है. आंकड़ों के मुताबिक रक्षा मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2021-22 के पूंजी अधिग्रहण बजट का 65.50 प्रतिशत घरेलू खरीद के मद में उपयोग किया है.

  • ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत दौरे पर, पहले जाएंगे गुजरात

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गुरुवार को दो दिवसीय भारत यात्रा गुरुवार से शुरू हो रही है. जॉनसन 21 अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद से यात्रा की शुरुआत करेंगे और प्रमुख कारोबारी समूह के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह दिल्ली में भारतीय नेताओं से मुलाकात करेंगे.

  • IPL 2022: दिल्ली के धुरंधरों की धमाकेदार जीत, पंजाब को 9 विकेट से हराया

दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करते हुए उसे 10.3 ओवरों में ही 9 विकेट से मात दे दी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम को दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने 20 ओवर में 115 रनों पर समेट दिया था.

  • कीरोन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, 15 साल में खेले 224 मैच

वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने बुधवार यानी 20 अप्रैल को संन्यास का एलान किया. साल 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले पोलार्ड ने अपने करियर में कुल 224 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले.

  • बॉक्सर विजेंदर सिंह को चुनौती देने वाले आमिर खान के साथ लूटपाट

बॉक्सर आमिर खान के साथ लूटपाट की गई. वह लंदन में एक सड़क क्रॉस कर रहे थे, तभी लुटेरों ने उनकी कीमती घड़ी छीन ली. उनकी पत्नी भी उनके साथ थीं. आमिर खान ने भारत के बॉक्सर विजेंदर सिंह को बॉक्सिंग में चुनौती दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.