ETV Bharat / state

सरकार ने कोर्ट से अभियुक्त के बरी होने के खिलाफ सरकारी अपील दायर करने संबंधी नया सर्कुलर किया जारी

author img

By

Published : Apr 20, 2022, 10:46 PM IST

यूपी सरकार अभियुक्तों के बरी होने के आदेश के खिलाफ सरकारी अपील विधि परामर्शी व शासकीय अधिवक्ता की राय लेने के बाद दाखिल करेगी.

इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट को बरी करने के आदेश के खिलाफ सरकारी अपील दायर करने की प्रक्रिया को नियंत्रित करने वाले अपने सर्कुलर से अवगत कराया. सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि सरकार अभियुक्त की रिहाई के बाद दाखिल होने वाली सरकारी अपीलों पर विधि परामर्शी व शासकीय अधिवक्ताओं से राय लेने के बाद ही अपीलें दाखिल करेगी.

यह सर्कुलर हाईकोर्ट के जस्टिस सुनीता अग्रवाल और जस्टिस विकास कुंवर श्रीवास्तव की खंडपीठ के दो आदेशों के अनुसार ही निकाला गया. इन आदेशों में राज्य सरकार को संबंधित नीति/ सरकारी आदेश/ सर्कुलर का विवरण प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था. कोर्ट ने उक्त आदेश उत्तर प्रदेश राज्य बनाम वासुदेव चौहान के केस में पारित किया. बेंच ने 30 मार्च को दो ऐसी सरकारी अपीलों को खारिज करने के बाद आदेश जारी किया था. इन सरकारी अपीलों में यह पाया गया था कि अभियोजन पक्ष दोनों मामलों में आरोपियों की सजा के लिए निचली अदालत के समक्ष कोई सबूत नहीं ला सका था.

गौरतलब है कि अदालत ने दोनों सरकारी अपीलों को खारिज करते हुए आश्चर्य जताया था कि दोनों मामलों में सरकारी अपीलें किसके सलाह पर हाईकोर्ट में दायर की गईं जबकि अभियोजन पक्ष के पास आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ लोअर कोर्ट में कोई सबूत नहीं था.

8 अप्रैल को यूपी सरकार ने हाईकोर्ट के समक्ष बताया कि उसने सरकारी अपील के मामले में दिशा निर्देश 22 फरवरी 2022 जारी किया है. इस शासनादेश के पैरा-2 में कहा गया है कि राज्य सरकार के विधि परामर्शी और शासकीय अधिवक्ता/अपर शासकीय अधिवक्ता, उच्च न्यायालय से संयुक्त राय प्राप्त करने के बाद किसी आरोपी के आपराधिक केस में बरी हो जाने के बाद अपील दाखिल की जाएगी.

यह भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट ने दी नसीहत : बिना तर्क के फैसले सुनाने से बाज आएं कोर्ट

न्यायालय ने यह भी देखा कि उक्त सरकारी आदेश कानूनी एलआर मैनुअल के पैरा-18.14 और इस न्यायालय द्वारा समय-समय पर पारित आदेशों के क्रम में जारी निर्देशों के अनुरूप जारी किया गया था. हाईकोर्ट को बताया गया कि सरकार अभियुक्त कि किसी मामले में रिहाई के बाद रिहाई के खिलाफ सरकारी अपील दाखिल करने को लेकर सरकार द्वारा जारी सर्कुलर 22 फरवरी 2022 का कड़ाई से अनुपालन करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.