ETV Bharat / state

लाखों की चोरी के मामले को 3 दिनों तक दबाकर बैठी रही पुलिस, नहीं दर्ज किया केस

author img

By

Published : May 8, 2021, 2:35 AM IST

थाना ठाकुरगंज, लखनऊ
थाना ठाकुरगंज, लखनऊ

राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में 3 मई को एक दूध व्यापारी के घर से लाखों रुपये के जेवर और नकदी चोरी हो गए थे. लेकिन, पुलिस तीन दिनों तक इस केस को दबाकर बैठी रही. आरोप है कि पीड़ित थाने और चौकी के चक्कर काटता रहा, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया.

लखनऊ: कमिश्नर डीके ठाकुर अपराध को लेकर काफी सतर्क हैं. कानून व्यवस्था को लेकर वो कोई भी चूक नहीं चाहते. लेकिन, उनकी कार्यशैली पर धब्बा लगाने के लिए उनके ही कुछ मातहत पीछे पड़े हैं. एक तरफ कमिश्नर कहते हैं कि थाने आने वाले हर फरियादी को ध्यान से सुना जाए. उन्होंने हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, पिंक बूथ जैसी शुरुआत की है. लेकिन, कुछ मातहत हैं, जिन्हें शायद इस बात से कोई वास्ता नहीं है. इस बार लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की किरिकिरी ठाकुरगंज थाने की पुलिस ने कराई है. एक मकान में हुई लाखों की चोरी के मामले को ठाकुरगंज थाने की पुलिस तीन दिन तक दबाकर बैठी रही. पीड़ित का आरोप है कि उसे तीन दिन तक लगातार चौकी से थाने और थाने से चौकी टरकाया जाता रहा.

ये है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, ठाकुरगंज के रिंग रोड चौकी क्षेत्र के हबीपुर निवासी राजेश यादव परिवार के साथ रहकर दूध का कारोबार करते हैं. राजेश के मुताबिक बीते 3 मई को वो दूध लेकर बेचने के लिए गए थे. उनके 7 साल के बेटे दिपांशू की तबीयत खराब होने के कारण उनकी पत्नी रीतू कमरे में ताला बंद कर दवाई लेने के लिए गई थी. जब उनकी पत्नी घर लौटी तब कमरे का ताला टूटा हुआ मिला. राजेश यादव ने बताया चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर बक्शे में रखे करीब 3 लाख 50 हजार रुपए कीमत के जेवर और 70 हजार की नकदी चोरी कर ले गए. घर में चोरी की सूचना राजेश यादव ने पुलिस को देने के बाद रिंग रोड चौकी इंचार्ज को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी.

पीड़ित का आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने जांच की बात कहकर मुकदमा दर्ज नहीं किया. पीड़ित राजेश तीन दिनों तक चौकी व थाने का चक्कर काटने को मजबूर है. इस मामले की जानकारी जब कोतवाल से मांगी गई. उस पर प्रभारी निरीक्षक सुनील दुबे का कहना है कि आप पीड़ित को चौकी भेज दीजिए वह देख लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.