ETV Bharat / state

69 हजार शिक्षक भर्ती: काउंसलिंग सेंटरों पर उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़

author img

By

Published : Jun 3, 2020, 8:17 PM IST

69000 teacher recruitment news
काउंसलिंग सेंटर पर उमड़ी भीड़

आज से प्रदेश में कई जिलों में 69000 शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हुई है. इस दौरान कई सेंटरों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया गया.

लखनऊ: प्रदेश के कई जिलों में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया आज से शुरु हो गई है. यूपी के कई जिलों से काउंसलिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के पालन न करने का मामला सामने आया है. वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के साथ ही काम करने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद भी सेंटरों पर इसका पालन नहीं किया जा रहा है.

69000 teacher recruitment news
काउंसलिंग सेंटरों पर सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं किया जा रहा पालन.

जौनपुर में शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हुआ पालन

जौनपुर: जनपद में बुधवार से 69000 शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग की प्रकिया शुरू हो गई है. जनपद को आवंटित 2232 सीटों के सापेक्ष में 700 महिलाओं की काउंसलिंग की प्रक्रिया आज डायट में शुरू हुई .इस दौरान महिलाएं भी दूर-दूर से जनपदों में पहुंची हैं. यहां पर जुट रही भीड़ में सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन होता हुआ नहीं दिखाई दिया.

महिलाओं की लंबी लाइनें लगी हुई थी. उन लाइनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था. अधिकारियों की मौजूदगी में ही काउंसलिंग प्रक्रिया में सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि आज 2232 सीटों के सापेक्ष में 700 महिलाओं की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हुई है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लोगों को बता दिया गया है लेकिन लोग खुद ही इन नियमों को नहीं मान रहे हैं.

69000 teacher recruitment news
भीड़ बनाकर खड़े रहे अभ्यर्थी.

बाराबंकी में अभ्यर्थियों की लगी भीड़, उड़ी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां

बाराबंकी:जनपद में बुधवार से 69000 शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग की प्रकिया शुरू हो गई है. जनपद में 1310 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग बुधवार से शुरू हो गई. खण्ड शिक्षाधिकारी बंकी के बड़ेल स्थित कार्यालय में काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थी बुलाये गए थे. काउंसलिंग के लिए सात काउंटर बनाये गए हैं.

काउंटर पर भीड़ न हो इसके लिए मुख्य गेट को बंद किया गया था और बीस-बीस अभ्यर्थियों को अंदर बुलाया जा रहा था. पर्याप्त पुलिस व्यवस्था का प्रबंध किया गया था. इसके बावजूद गेट के बाहर अभ्यर्थियों की जबरदस्त भीड़ रही और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई.

कौशांबी में काउंसलिंग सेंटरों पर नहीं किया जा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

कौशांबी: कोर्ट के आदेश के बाद जिले में 687 शिक्षकों की भर्ती किया जाना है. इस पूरी प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए ओसा स्थित दुर्गा देवी इंटर कॉलेज में कुल 12 काउंटर बनाए गए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया को संपन्न कराने में दर्जनों अधिकारी और कर्मचारी लगे हुए हैं. लेकिन इस भर्ती प्रक्रिया में सोशल डिस्टेंसिंग नियम का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है.

इस वैश्विक महामारी को देखते हुए सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के साथ ही काम करने के निर्देश दिए हैं. इसके बावजूद भी काउंसलिंग सेंटरों में इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है.

बदायूं में काउंसलिंग के दौरान उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

बदायूं: 69000 शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग की प्रकिया शुरू हो गई है. जिले में 600 शिक्षकों की काउंसलिंग होनी है. काउंसलिंग के लिए सुबह से ही लोग डायट परिसर में पहुंच गए और लंबी लंबी लाइने लगाकर अपनी बारी का इंतजार करने लगे. इस दौरान किसी को भी सोशल डिस्टेंसिंग की कोई परवाह नहीं थी. जबकि मौके पर मौजूद कर्मचारी और अधिकारी लगातार माइक के माध्यम से भावी शिक्षकों से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने की गुजारिश करते रहे.

बाद में पुलिस अधिकारियों के राउंड पर आने के बाद अभ्यार्थियों ने एक दूसरे से दूरी बनाकर लाइनें लगा ली, लेकिन उससे पहले अभ्यर्थी काउंसलिंग में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए.

बीएसए रामपाल सिंह राजपूत ने बताया की सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मेरे द्वारा डाइट परिसर में सूचना चस्पा करवाई गई हैं. इसके अतिरिक्त काउंसलिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिए हम लोग माइक से भी प्रचार प्रसार कर रहे हैं. सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया जा रहा है कि आप भावी शिक्षक हैं, नियमों का अनुपालन करते हुए काउंसलिंग संपन्न करवाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.