ETV Bharat / state

शिवपाल यादव ने जारी किया पार्टी का घोषणा पत्र, मुलायम की फोटो गायब

author img

By

Published : Apr 5, 2019, 5:05 PM IST

चुनावी घोषणापत्र में किसानों के लिए कई वादे

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी किया. इस घोषणापत्र के जरिए पार्टी ने किसानों और उद्योगपतियों के साथ-साथ अल्पसंख्यकों को भी साधने की पूरी कोशिश की है. वहीं घोषणापत्र में शिवपाल सिंह के बड़े भाई मुलायम सिंह यादव को जगह नहीं दी गई है.

लखनऊ : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी किया. इस दौरान पार्टी प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि यह हमारा घोषणा पत्र देश की स्थिति को बदलने में कारगर साबित होगा. अगर हमें सरकार बनाने का मौका मिला या हम सरकार में शामिल हुए तो हम इन मुद्दों को जमीन पर उतारने के लिए काम करेंगे.

गौर करने वाली बात यह है कि शिवपाल सिंह यादव के घोषणा पत्र में उनके बड़े भाई व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को जगह नहीं मिली है. इस बारे में सवाल पूछे जाने पर शिवपाल यादव ने कहा कि यह घोषणापत्र पार्टी का है. इस घोषणा पत्र के जरिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने किसानों और उद्योगपतियों को साधने का पूरा प्रयास किया है. घोषणा के दौरान उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी यह मानती है कि फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने का अधिकार सरकार को नहीं बल्कि किसानों को होना चाहिए.

चुनावी घोषणापत्र में किसानों के लिए कई वादे

शिवपाल सिंह यादव ने घोषणा पत्र में कृषि सुधार किसान आयोग के गठन का वादा भी किया है. साथ ही इसमें औद्योगिक सुधार, श्रम आधारित उद्योगों को संरक्षण, मुसलमान अल्पसंख्यकों की सुरक्षा व सम्मान, युवा शिक्षा और रोजगार, सामाजिक न्याय का तार्किक विस्तार, वरिष्ठ नागरिक और वंचित दिव्यांग नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, संविदा कर्मियों के लिए अस्थाई सेवा और धार्मिक पर्यटन विकास से संबंधित तमाम मुद्दों को शामिल किया गया है.

Intro:एंकर

लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। घोषणापत्र जारी करते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि यह हमारा घोषणा पत्र है जो देश की स्थिति को बदलने में कारगर साबित होगा। अगर हमें सरकार बनाने का मौका मिला या हम सरकार में शामिल हुए तो हम इन मुद्दों को जमीन पर उतारने के लिए काम करेंगे।

वियो 1

गौर करने वाली बात यह है की शिवपाल सिंह यादव के घोषणा पत्र में शिवपाल सिंह के बड़े भाई व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को जगह नहीं मिली है। इस बारे में जब शिवपाल सिंह यादव से सवाल किए गए तो शिवपाल यादव ने कहा कि या घोषणापत्र पार्टी का है।




Body:वियो 2

शिवपाल सिंह यादव ने घोषणा पत्र की घोषणा करते हुए कृषि सुधार किसान आयोग के गठन का वादा किया है। वहीं घोषणापत्र में औद्योगिक सुधार श्रम आधारित उद्योगों को संरक्षण, मुसलमानों अल्पसंख्यकों की सुरक्षा व सम्मान, युवा शिक्षा और रोजगार, सामाजिक न्याय का तार्किक विस्तार, वरिष्ठ नागरिक को वंचित दिव्यांग नागरिकों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन, संविदा कर्मियों के लिए अस्थाई सेवा, धार्मिक पर्यटन विकास से संबंधित तमाम मुद्दों को शामिल किया है।


संवाददाता
प्रशांत मिश्रा
90 2639 25 26


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.