ETV Bharat / state

लखनऊ के विकास और सौंदर्यीकरण में भाजपा सरकार की कोई रुचि नहीं : अखिलेश यादव

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 8:24 PM IST

ो

राजधानी में सोमवार को लखनऊ के निर्वाचित समाजवादी पार्षदों की एक बैठक आयोजित की गई. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्षदों को संबोधित किया.

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि 'राजधानी लखनऊ के विकास और सौंदर्यीकरण में भाजपा सरकार की कोई रुचि नहीं है. भाजपा सरकार ने कोई नया काम नहीं किया है. लखनऊ में सबसे ज्यादा काम समाजवादी सरकार में हुआ था. सच तो यह है कि भाजपा कोई काम नहीं करती है फिर भी समाजवादी पार्टी को बदनाम करती है. स्मार्ट सिटी के नाम पर भाजपा सरकार लगातार धोखा दे रही है. उन्होंने कहा कि 'जो दशा वर्तमान में राजधानी लखनऊ की है है वही प्रदेश भर के सभी जनपदों की है. भाजपा लोकतंत्र के विरूद्ध आचरण करती है.'

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को लखनऊ के निर्वाचित समाजवादी पार्षदों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे. इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी तथा लखनऊ मध्य क्षेत्र के विधायक रविदास मेहरोत्रा भी मौजूद थे. अखिलेश यादव ने पार्षदों को सलाह दी कि उन्हें अपने क्षेत्र के विकास पर ध्यान देना चाहिए. भाजपा विकास में रोड़ा अटकाती रहेगी, फिर भी काम करते रहना है. उन्होंने कहा कि 'काम की रफ्तार जितनी ज्यादा होगी व्यवस्था भी उतनी ज्यादा अच्छी होगी.' पार्षदों ने अपना भरोसा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जताते हुए कहा कि 'समाजवादी पार्षद नगर निगम में पूरी ताकत से जनता की आवाज उठाते हैं, उन्हें सदन में भाजपा की विकास अवरोधक नीतियों से निबटना पड़ता है. विकास कार्य कराने के लिए सदन में धरना देना पड़ता है. उन्हें बजट कम मिलता है. भाजपा पार्षदों में विकास निधि की बंदरबांट हो जाती है.'

पार्षदों की बैठक में बताया गया कि 'लखनऊ में कूड़ा निस्तारण की विकराल समस्या है. इकोग्रीन कम्पनी ने काफी अनियमितताएं की थीं फिर भी उस पर भाजपा और अफसरों की कृपा बनी रही. भाजपा राज में सफाई कर्मचारियों की कोई नई भर्ती नहीं हुई. शहर में हर तरफ कूड़ा फैला है. मलिन बस्तियों में सफाई नहीं होती है. कश्मीरी मोहल्ले में सीवर लाइन तक नहीं है. सांड खुलेआम घूम रहे हैं. बैठक में बताया गया कि 40 सफाई ट्रक लखनऊ में समाजवादी सरकार के समय ही खरीदे गए थे. सीवर सफाई के लिए भी वही दो तीन मशीनें ही हैं. मेट्रो रेल, गोमती रिवर फ्रंट समाजवादी सरकार की ही देन है. शिक्षा-स्वास्थ्य सेवाओं को समाजवादी सरकार में ही सुधारा गया था. पानी-बिजली की समस्या में सुधार हुआ था. घंटाघर के पास सौंदर्यीकरण समाजवादी सरकार के समय ही हुआ था.'


पार्षदों ने यह भी बताया कि 'आज भी पानी की वही टंकियां हैं जो समाजवादी सरकार के समय बनी थीं. शहर में बढ़ती आबादी के साथ पेयजल और सफाई की समस्या गंभीर होती जा रही है. स्मार्ट सिटी के मानक पूरे करने में लखनऊ काफी पिछड़ चुका है. शानदार जेपी इंटरनेशनल सेंटर समाजवादी सरकार में बना था, जिसे भाजपा ने बर्बाद कर दिया है. क्रिकेट खेल प्रेमियों के लिए इकाना स्टेडियम समाजवादी सरकार में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बना है. लोहिया पार्क और जनेश्वर मिश्र पार्क जीवनदायिनी ऑक्सीजन का पार्क है, जिसका रखरखाव भी भाजपा सरकार ठीक से नहीं कर पा रही है. सभी पार्षदों ने भरोसा दिलाया कि वे पार्षद चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी रुचि लेंगे और समाजवादी पार्टी के सांसद प्रत्याशी को भारी मतों से जिताएंगे. सभी पार्षदों का यह भी कहना है कि अखिलेश यादव के कुशल और प्रभावी नेतृत्व में 2024 में भाजपा को पराजित करेंगे.'


बैठक में लखनऊ के सभी निर्वाचित 23 पार्षद मौजूद थे. समाजवादी पार्षद दल के नेता कामरान बेग और उप नेता देवेन्द्र सिंह ‘जीतू‘ के अतिरिक्त सैय्यद यावर हुसैन, पूर्व नेता पार्षद दल ने अखिलेश यादव का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 : यूपी में वोट बैंक बढ़ाने के लिए समाजवादी पार्टी करेगी जातीय सम्मेलन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.