ETV Bharat / state

सड़क हादसों में दो की मौत. अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

author img

By

Published : Dec 13, 2022, 8:09 PM IST

राजधानी में तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई. वहीं एक अधेड़ ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

c
c

लखनऊ : राजधानी में तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई. वहीं एक अधेड़ ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पहला मामला बिजनौर थाना क्षेत्र का है. यहां अज्ञात डीसीएम की टक्कर से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरी ओर मलिहाबाद थाना क्षेत्र में अज्ञात मोटरसाइकिल की टक्कर से एक युवक जान चली गई. इसके अलावा सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में एक अधेड़ ने अपने ही घर में फांसी लगा ली. पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

बिजनौर थाना पुलिस (Bijnor Police Station) के अनुसार आकाश सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह ने सूचना दी कि उसके पिता अनिल कुमार सिंह प्लाटून मार्फत वायु सेना स्टेशन में कार्यरत थे. वे सुबह वायुसेना स्टेशन मेमौरा से अपने परिवार से मिलकर ड्यूटी पर जा रहे थे. रास्ते में अलकनंदा एनक्लेव बिजनौर रोड के पास डीसीएम चालक ने लापरवाही पूर्वक उनकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल अनिल कुमार सिंह को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गई. मुकदमा दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.


मलिहाबाद थाना क्षेत्र (Malihabad police station area) के टिकरीहार गांव निवासी रामलखन प्लास्टिक के बर्तन की दुकान करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था. रविवार को वह बैंक ऑफ इंडिया के पास किसी काम से आया था. वापस दुकान जाते वक्त मोटरसाइकिल मोड़ने के दौरान लखनऊ तरफ से आ रही मारुति वैन ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे तत्काल ट्रामा सेंटर भेजा. जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई. रामलखन के परिवार में तीन बेटे सतीश लवकुश रामानंद हैं.

सरोजनीनगर थाना क्षेत्र (Sarojini Nagar police station area) के अभिषेक कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी जयराजपुरी हाइडिल ने सूचना दी दोपहर में उसके पिता राजेंद्र प्रसाद (50) ने छत पर साड़ी का फंदा बनाकर छज्जे से लटक गए हैं. जब उसकी बहन ज्योति छत पर गई थी तो घटना की जानकारी हुई. बहन के चिल्लाने पर पहुंचे पड़ोसियों ने उन्हें फंदे से उतारा और तत्काल श्याम नर्सिंग होम लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. राजेंद्र ट्रांसपोर्ट नगर में टायर मरम्मत का कार्य करता था.

यह भी पढ़ें : चार दिन में पकड़ी गई 200 करोड़ से अधिक की जीएसटी चोरी, बैकफुट पर सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.