ETV Bharat / state

चार दिन में पकड़ी गई 200 करोड़ से अधिक की जीएसटी चोरी, बैकफुट पर सरकार

author img

By

Published : Dec 13, 2022, 5:59 PM IST

राज्य भर में जीएसटी की कार्रवाई के दौरान करीब 200 करोड़ से अधिक की कर चोरी पकड़ी गई. इसके बावजूद सरकार पॉलिटिकल रूप से बड़े सियासी नुकसान के डर से बैकफुट पर आ गई. सरकार के निर्देश के बाद जीएसटी विभाग ने छापेमारी पर रोक लगा दी है.

म

लखनऊ : राज्य भर में जीएसटी की कार्रवाई में करीब 200 करोड़ से अधिक की कर चोरी पकड़ी गई. लेकिन सरकार पॉलिटिकल रूप से बड़े सियासी नुकसान के डर से बैकफुट पर आ गई है. सरकार के निर्देश के बाद विभाग ने छापेमारी पर रोक लगा दी है. पिछले कई साल में ऐसा पहली बार हुआ कि जब इतनी बड़ी कार्रवाई प्रदेश में एक साथ हुई हो. पहले कार्रवाई शुरू कराकर डर का माहौल बनाया गया, लेकिन कार्रवाई ने तेजी पकड़ी तो विरोध में व्यापारियों ने आवाज बुलंद कर दी. व्यापारियों की चेतावनी के बाद स्थिति बदल चुकी है.

जानकारी देते संवाददाता धीरज त्रिपाठी.

शासन के सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद ही उत्तर प्रदेश में जीएसटी विभाग की बड़ी छापेमारी प्रदेश भर में एक साथ शुरू हुई थी. 1000 से अधिकारी कर्मचारियों और पुलिस बल की उपस्थिति में प्रदेश भर में व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही शुरू की गई. इस कार्यवाही में ₹200 करोड़ से अधिक की बड़ी टैक्स चोरी मिली. 11 करोड़ से अधिक का सामान जब्त करने की कार्यवाही हुई और जुर्माने के रूप में करीब 17 करोड़ रुपये का टैक्स जमा कराया गयाॉ. कार्यवाही तेजी पकड़ रही थी. इसी बीच तमाम शहरों के व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिए और कार्यवाही का विरोध करने लगे. कई बड़े व्यापारी नेताओं की तरफ से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात का सिलसिला शुरू हुआ और इस कार्यवाही को रोकने की मांग की गई. कहा गया व्यापारी वर्ग बीजेपी का सबसे बड़ा वोट बैंक है और निकाय चुनाव होने वाले हैं. जल्द ही अधिसूचना जारी हो सकती है, ऐसी स्थिति में अगर यह कार्यवाही जारी रही तो फिर हम हमसे वोट मांगने आइएगा.


उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने लखनऊ से सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में जीएसटी की कार्यवाही पूरे प्रदेश में तत्काल प्रभाव से रुकवाने की मांग के साथ सियासी खामियाजा भुगतना की चेतावनी दी गई. वहीं दूसरी तरफ कई शहरों से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष व अन्य विधायक सांसदों की तरफ से बीजेपी नेतृत्व को यह जानकारी दी गई कि इस कार्यवाही से व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है. भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही हैं, अगर इसे बंद नहीं कराया गया तो निकाय चुनाव में व्यापारियों का साथ मिलना मुश्किल हो जाएगा.

जीएसटी कार्रवाई के विरोध में व्यापारी.
जीएसटी कार्रवाई के विरोध में व्यापारी.

इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा सीतापुर दौरे पर गए तो उन्हें भी व्यापारियों की नाराजगी का सामना करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा. बीजेपी नेतृत्व की तरफ से निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश मुख्यालय पर बैठक की गई. बैठक में सभी जिला अध्यक्षों की तरफ से निकाय चुनाव के समय की कार्यवाही को गलत बताया गया. बीजेपी नेतृत्व की तरफ से इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई और पूरी सरकार बैकफुट पर आ गई. मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जीएसटी की कार्यवाही को रोकने के के निर्देश दिए गए और कहा गया कि व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा.



उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि जब जीएसटी लागू हुई थी तब कहा गया था कि और जीएसटी में यह प्रावधान भी है कि जीएसटी के अधिकारी व्यापारियों से फिजिकल रूप से नहीं मिलेंगे. अगर उन्हें कहीं कुछ गड़बड़ी मिलती है तो वह नोटिस देंगे ईमेल करेंगे और जवाब मांगेंगे. इसके बावजूद प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार जीएसटी के अधिकारी व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे थे. भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं. इसकी जानकारी होने पर उन्होंने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से कार्यवाही रोके जाने की मांग की गई. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पूर्व मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से भी मिलकर की कार्यवाही को अवैध बताया. जिसके बाद इसकी छापेमारी को रोक दिया गया है. वरिष्ठ पत्रकार व राजनीतिक विश्लेषक विजय उपाध्याय कहते हैं कि जीएसटी की कार्यवाही की टाइमिंग बिल्कुल ठीक नहीं थी. निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को इस कार्यवाही का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. अधिकारी इस कार्यवाही के बहाने व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे थे भ्रष्टाचार कर रहे थे. अधिकारियों की मनमानी से भारतीय जनता पार्टी को नुकसान हो सकता था और यही कारण है कि सरकार ने इस कार्यवाही को रोकने का काम किया है.

यह भी पढ़ें : आईपीएस की पत्नी अल्का मिश्रा ने कराई थी मालती शर्मा की हत्या, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.