ETV Bharat / state

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम अब ध्यानचंद अवार्ड, भाजपा बोली ध्यानचंद को सच्ची श्रद्धांजलि तो सपा ने कही ये बात..

author img

By

Published : Aug 6, 2021, 3:50 PM IST

Updated : Aug 6, 2021, 7:44 PM IST

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम अब ध्यानचंद अवार्ड
राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम अब ध्यानचंद अवार्ड

केंद्र सरकार द्वारा खेल पुरस्कार का नाम बदलने को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए हर्ष का विषय है. सभी खेल और खिलाड़ियों के लिए भी यह हर्ष का विषय है कि मेजर ध्यानचंद के नाम पर अब खेल रत्न पुरस्कार दिए जाएंगे.

लखनऊ : केंद्र सरकार ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार कर दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

उन्होंने लिखा, 'देश को गर्वित कर देने वाले पलों के बीच अनेक देशवासियों का ये आग्रह भी सामने आया है कि खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद जी को समर्पित किया जाए. लोगों की भावनाओं को देखते हुए इसका नाम अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार किया जा रहा है। जय हिंद'!

केंद्र सरकार द्वारा खेल पुरस्कार का नाम बदलने को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए हर्ष का विषय है. सभी खेल और खिलाड़ियों के लिए भी यह हर्ष का विषय है कि मेजर ध्यानचंद के नाम पर अब खेल रत्न पुरस्कार दिए जाएंगे.

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम अब ध्यानचंद अवार्ड

यह भी पढ़ें : Major Dhyan Chand के नाम पर मिलेगा राजीव गांधी खेल रत्न, पीएम ने किया एलान

दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि इस देश में बहुत सारी योजनाएं और परियोजनाएं नेहरू-गांधी परिवार के नाम पर थीं. बहुत सारी योजनाएं स्मारकों के नाम एक परिवार और परिवार तक ही केंद्रित थे.

अब वास्तव में उनको सम्मान मिल रहा है जो इसके असली हकदार रहे हैं. खेल में हाकी के जादूगर माने जाने वाले मेजर ध्यानचंद के नाम पर यह पुरस्कार शुरू किया जाना उनको सच्ची श्रद्धांजलि है.

वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि अच्छी बात यह है कि खेलरत्न का नाम मेजर ध्यानचंद के नाम पर कर दिया गया है लेकिन सरकार यह तो बताए कि खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधाएं कब मिलेंगी.

उन्हें कब अच्छी कोचिंग मिलेगी, कब अच्छे स्टेडियम मिलेंगे और कब उन्हें बेहतर सुविधाएं मिलेंगी जिससे वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैच खेल पाएं. सरकार को इस तरफ भी ध्यान देना होगा.

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम अब ध्यानचंद अवार्ड

क्या कहते हैं लोग

हालांकि इस बाबत आम लोगों की राय मिली जुली रही. ईटीवी भारत ने जब लोगों से बात की तो उन्होंने मिली जुली प्रतिक्रिया दी. कुछ ने इसे सकारात्मक बताया तो कुछ ने कहा कि यदि नाम बदलने की जगह एक नए पुरस्कार की घोषणा कर दी जाती तो अच्छा होता.

Last Updated :Aug 6, 2021, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.