ETV Bharat / state

पॉलिटेक्निक की परीक्षा को लेकर छात्र परेशान, 28 जून से सिर्फ एक ट्रेड की शुरू होगी परीक्षा

author img

By

Published : Jun 22, 2023, 7:23 AM IST

पॉलिटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षा को लेकर छात्र अप्रैल से ही परेशान हैं. लखनऊ पॉलिटेक्निक प्रशासन ने ये परीक्षाएं अप्रैल में आयोजित कराने का आश्वासन दिया था. परीक्षा परिणाम लेट आने के चलते प्राविधिक शिक्षा परिषद लगातार परीक्षा की डेट आगे बढ़ाता चला गया.

Lucknow polytechnic semester exam
Lucknow polytechnic semester exam

लखनऊ पॉलिटेक्निक में इंजीनियरिंग ट्रेड की परीक्षा 28 जून से होगी शुरू

लखनऊ: पॉलिटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षा में आ रही दिक्कतों को प्राविधिक शिक्षा परिषद ने कुछ हद तक संभालने की कोशिश की है. कुछ माह पहले परीक्षा की तारीख बताने के बाद भी परीक्षा शेड्यूल जारी नहीं हुआ था. इससे पूरे प्रदेश में बच्चे परीक्षा को लेकर परेशान थे. छात्रों का कहना था कि परीक्षा समय से न होने के कारण उन्हें आगे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. इनमें कई छात्र पढ़ाई पूरी कर प्लेसमेंट के इंतजार में है. परीक्षा होने के बाद ही कंपनियां उन्हें फाइनल प्लेसमेंट देगी. ऐसे में प्राविधिक शिक्षा परिषद पर 28 जून से परीक्षा कराने का दबाव था, जिसको देखते हुए परिषद ने परीक्षा के पैटर्न में बदलाव कर दिया है. अब इंजीनियरिंग ऑफ फार्मेसी की परीक्षा अलग-अलग तिथियों पर शुरू होगी. इससे पॉलिटेक्निक में इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के छात्रों को थोड़ी राहत मिली है.

सचिव प्राविधिक शिक्षा राकेश वर्मा ने बताया कि परीक्षा के शेड्यूल को लेकर बीते 1 सप्ताह से लगातार बैठकों का दौर चल रहा था. जून में हमारा सत्र पूरा हो जाना चाहिए था. लेकिन, इस सत्र में परीक्षा काफी विलंब से शुरू हुआ. दिसंबर की परीक्षा फरवरी में कराई गई थी. इसके चलते फाइनल परीक्षा की डेट अप्रैल में जारी नहीं हो सकी. यह परीक्षा 2 महीने विलंब से कराए जाने की तैयारी थी.

सचिव ने बताया कि पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग विषय के बच्चों की परीक्षा 28 जून से शुरू होंगी. वहीं, फार्मेसी की परीक्षाएं 10 जुलाई से शुरू कराई जाएंगी. ताकि, इंजीनियरिंग के बच्चों को राहत मिल सके. बता दें कि मई में परीक्षा समिति की बैठक में पहले 10 जून से परीक्षा शुरू कराने की तारीख तय की गई थी, जिसे बाद में 28 जून कर दिया गया. इसके बाद भी विभाग परीक्षा शेड्यूल नहीं जारी कर पाया था. इस बात से परेशान छात्र लगातार परिषद और पॉलिटेक्निक संस्थाओं के चक्कर काट रहे थे.

एक साथ परीक्षा संभव नहींः सचिव के अनुसार, फाइनल परीक्षा कराने के लिए बीते 1 सप्ताह से प्राविधिक शिक्षा परिषद के सभी अधिकारियों की बैठक चल रही थी. इसमें यह तय किया गया कि छात्र संख्या अधिक है. ऐसे में एक बार में सभी छात्रों की परीक्षा तत्काल में करा पाना संभव नहीं है. इसे देखते हुए पहले इंजीनियरिंग की परीक्षा शुरू कराई जाए. इसके 10 दिन के बाद फार्मेसी की परीक्षा शुरू हो, ताकि निर्धारित केंद्रों पर ही सभी छात्रों की परीक्षा हो सके.

282 परीक्षा केंद्रों पर 2 लाख 87 छात्र देंगे परीक्षाः सचिव राजेश वर्मा ने बताया कि परीक्षा कराने के लिए पूरे प्रदेश में 282 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें कुल 2,87,534 छात्र परीक्षा देंगे. इस बार प्राविधिक शिक्षा परिषद में प्राइवेट पालिटेक्निक को बड़ा झटका दिया है. पॉलिटेक्निक प्रशासन ने 147 राजकीय पॉलिटेक्निक और 19 ऐडेड पॉलिटेक्निक और 94 प्राइवेट पॉलिटेक्निक को ही परीक्षा केंद्र बनाया है.

ये भी पढ़ेंः आंदोलन के दौरान निलंबित और बर्खास्त संविदाकर्मियों को बहाल करने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.