ETV Bharat / state

अवैध तरीके से चल रहा था हुक्का बार, पुलिस ने मारा छापा, 2 गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 29, 2022, 10:54 PM IST

ETV Bharat
ETV Bharat

लखनऊ में पुलिस ने अवैध तरीके से चल रहे हुक्का बार पर छापा मारा और मौके से संचालक समेत दो को गिरफ्तार किया है.

लखनऊ: आशियाना पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र में संचालित एक अवैध हुक्का बार पर छापा मारा. इस दौरान पुलिस को हुक्का बार से प्रतिबन्धित उपकरण मिले हैं. पुलिस ने हुक्का बार संचालित करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए हुक्का बार संचालक के खिलाफ पुलिस ने महामारी अधिनियम के तहत कारवाई की है.

आशियाना थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि बुधवार रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने थाना क्षेत्र स्थित एस.आर.एम. होटल रतनखण्ड में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर छापा मारा. पुलिस ने मौके से 8 हुक्के सेट, 82 छोटे फ्लेवर के मसाले, 2 बडे पैकेट नशीले मसाले, 1 इलेक्ट्रिक हीटर, कोयले के गुटके, 2 पैकेट माउथ डिस्पोजल, 1 रखड की चिलम, 1 अदद मिट्टी की चिलम, 1 चीनी मिट्टी की चिलम, 7 चिमटी, 1 फ्लेवर काटने की कैची, 1 डिब्बी हुक्का फोइल रोल, 3 हुक्का नली समेत अन्य सामान बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस ने हुक्का बार संचालित करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस पूछताछ में हुक्का बार संचालक ने अपना परिचय अम्मार आब्दी पुत्र अली अम्मार आब्दी निवासी फ्लेट 203 नरजिस अपार्टमेंट अली कॉलोनी थाना ठाकुरगंज और दूसरे ने रोहित कुमार पुत्र शारदा प्रसाद निवासी वक्खा बुजुर्ग थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट के रूप में दिया है. वही पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए हुक्का बार संचालक के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कारवाई करी गई है.

21 दिसंबर को आईटी ने व्यापारी के ठिकानों पर मारा था छापा

बता दें कि पिछले ही हफ्ते 21 दिसंबर को लखनऊ में इनकम टैक्स की टीम ने कई व्यापारियों के ठिकानों पर छापा मारा था.सुबह नाका स्थित शकुंतलम प्लाईवुड व्यापारी के यहां इनकम टैक्स की टीम जब पहुंची तब व्यापारी दुकान बंद कर मौके से भाग निकला. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली से आई इनकम टैक्स की टीम के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई थी.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में व्यापारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, टीम को देखकर भागे व्यापारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.