ETV Bharat / state

चिकित्सा सेवा की अन्य मानव सेवाओं से कोई तुलना नहीं: आनंदीबेन पटेल

author img

By

Published : Apr 3, 2023, 6:25 AM IST

Etv Bharat
UP Governor Anandiben Patel in Lucknow लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल चिकित्सा सेवा पर आनंदीबेन पटेल Anandiben Patel on Medical Services यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि चिकित्सा सेवा की अन्य मानव सेवाओं से कोई तुलना (Anandiben Patel on Medical Services) नहीं की जा सकती है.

लखनऊ: चिकित्सा सेवा का लक्ष्य मानव जीवन को सुगमता प्रदान करना है. चिकित्सा सेवा की अन्य मानव सेवाओं से कोई तुलना नहीं. चिकित्सक मरीजों के इलाज में कोई कमी नहीं लायेंगे और अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को बढ़िया चिकित्सीय सेवाएं प्रदान करेंगे. मरीज के लिए डाक्टर उसका भगवान होता है. अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाएं यहां आने वाले मरीजों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी. यह बात यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (UP Governor Anandiben Patel in Lucknow) ने रविवार को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, वेलसन मेडिसिटी का उद्घाटन के दौरान कही.

लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel on Medical Services) ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं की चर्चा करते हुए कहा कि लखनऊ शिक्षा का हब बनने के साथ-साथ अब 'चिकित्सा हब' बनने की दिशा में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. यहां अनेक चिकित्सा संस्थाएं हैं, जो अपनी विशिष्ट पहचान रखती हैं. यहां प्रदेश के ही नहीं, बल्कि अन्य प्रदेशों और यहां तक नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे पड़ोसी देशों से भी अनेक लोग उपचार के लिये आते हैं. यहां के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्पर पर प्रसिद्ध केजीएमयू, एसजीपीजीआई, आरएमएल आयुर्विज्ञान संस्थान जैसे चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा केन्द्रों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि लखनऊ में अनेक गम्भीर रोगों का इलाज भी होता है, जिससे यहां के लोगों को अन्यत्र नहीं जाना पड़ता है.राज्यपाल ने भारत में स्वस्थ चिकित्सा परम्परा की चर्चा भी की और कहा कि हमारे चिकित्सकों में पेशे और स्वास्थ्य सेवा के ढांचे को श्रेष्ठ बनाने की क्षमता और समर्पण है. कम लागत और सस्ती चिकित्सा पद्धति की वजह से हमारे देश को चिकित्सा उपचार के एक प्रमुख केन्द्र के रूप में जाना जाता है. चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा मिलने से कई देशों से चिकित्सा लाभ के लिये रोगी यहां आ रहे हैं. इसको बनाए रखने के लिये युवा चिकित्सकों पर बड़ी जिम्मेदारी है. इसी के तहत उन्होंने देश और प्रदेश की आबादी को स्वस्थ रखने की दिशा में केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी चर्चा की.चिकित्सा सेवा पर आनंदीबेन पटेल ने अपने सम्बोधन में अंगदान के महत्व पर जोर दिया और कहा कि आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के इस युग में अंगदान किसी को जीवनदान देने का एक बहुत ही महत्वपूर्ण साधन बन गया है. उन्होंने कहा कि अंगदान के पीछे सबसे बड़ी भावना यह होती है कि जाते समय भी किसी की जान बचाई जाए. उन्होंने सुझाव दिया 'अस्पताल अंगदान और रक्तदान के लिए मुहिम चलायें' और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके लिये प्रेरित करे.राज्यपाल ने स्वस्थ जीवन के लिए मोटे अनाज के सेवन पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि इनका सेवन मानव के बेहतर स्वास्थ्य को बनाये रखने में सहायक होते हैं और अनेक बीमारियों से उन्हें बचाते भी हैं. उन्होंने सुझाव दिया कि अस्पताल आने वाले मरीजों को हफ्ते में कम से कम दो बार मिलेट्स का आहार लेने के लिये प्रेरित किया जाए. इसके साथ ही अस्पताल की कैंटीन में भी मोटे अनाज से बनें व्यंजनों को परोसा जाए. राज्यपाल ने आशा व्यक्त की कि अस्पताल में आने वाले हर वर्ग के मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले और धन के अभाव में किसी को इलाज से वंचित न होना पड़े.

इस मौके पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिपिन पुरी, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. सोनिया नित्यानंद, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के महाप्रबन्धक शरद चंदक, वेलसन मेडिसिटी के प्रमुख विजय कुमार, वेलसन मेडिसिटी के चेयरमैन डॉ. शैलेश त्रिपाठी, चिकित्सक, अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- Religious Conversion: गाजीपुर में बीमारी दूर करने के नाम पर जारी था धर्मांतरण का खेल, FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.