ETV Bharat / state

Crime News : महिला मित्र से मिलने पहुंचे युवक की हत्या, सड़क किनारे अर्धनग्न अवस्था में मिला शव

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 30, 2023, 7:14 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक का शव बुधवार को सड़क पर पड़ा मिला. पुलिस के अनुसार युवक किसी महिला मित्र से मिलने पहुंचा था. जहां विवाद के दौरान उसकी हत्या कर दी गई.

महिला मित्र से मिलने पहुंचे युवक की हत्या. देखें खबर

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं, जिससे प्रतीत हो रहा है कि युवक के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया है. युवक का शव बुधवार सुबह सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला है. सड़क पर शव देख कर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी थी. सड़क पर शव पड़ा होने की सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. प्राथमिक जांच में पाया गया है कि जिस व्यक्ति की हत्या की गई है उसका नाम अजय मौर्या है. अजय विभूतिखंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक मकान में अपनी महिला मित्र से मिलने के लिए आया था.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार अजय महिला मित्र से मिलने के लिए विभूतिखंड पहुंचा था. जहां पर वह महिला किराए के मकान में रहती है. घटना रात को 3:00 बजे के आसपास हुई है. घटना के बाद से मकान मालिक लापता है. महिला और अजय के बीच संबंध के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. मकान मालिक की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं. जल्द ही संदिग्धों की गिरफ्तारी करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.


एडीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि विजयीपुर गांव में मंदिर के पास बुधवार सुबह एक युवक का अर्धनंग शव मिला था. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मंगलवार की रात अजय अपनी किसी महिला मित्र से मिलने पहुंचा था. महिला से मुलाकात को लेकर अजय का मकान मालिक से विवाद हो गया था. जिसके बाद अजय की ईंट मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद से मकान मालिक फरार है. महिला को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस को अजय के बारे में जानकारी मिली है कि वह पेशे से ड्राइवर है और उसका महिला से काफी समय से संबंध था.


यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी के गुर्गे उमेश सिंह और राजन सिंह का लखनऊ वाला फ्लैट होगा कुर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.