ETV Bharat / state

मायावती का विपक्षियों पर हमला, कहा- बीएसपी ने दिया मुस्लिम समाज को सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व

author img

By

Published : Apr 30, 2023, 10:21 AM IST

Updated : Apr 30, 2023, 10:43 AM IST

बसपा प्रमुख मायावती
बसपा प्रमुख मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. उन्होंने लोगों से विपक्षी दलों के बहकावे में ना आने की अपील की है. मायावती के 17 मेयर प्रत्याशियों में से 11 मुस्लिम समाज से हैं.

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर विपक्षी दलों पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जनता विपक्षी दलों के बहकावे में बिल्कुल भी न आए. मुस्लिम समाज की तरफ इशारा करते हुए बसपा सुप्रीमो ने जताया है कि स्थानीय निकाय चुनाव में यह समाज देख रहा है कि किस पार्टी ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व दिया है और बीएसपी ही उनकी हितैषी है. मुस्लिम समाज के मेयर प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा बहुजन समाज पार्टी के ही प्रत्याशी हैं. इससे विरोधी पार्टियों में चिंता है.

  • 2. बीएसपी ’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ की नीति व सिद्धान्त पर चलने वाली अम्बेडकरवादी पार्टी है तथा उसी आधार पर यूपी में चार बार अपनी सरकार चलाई। मुस्लिम व अन्य समाज को भी हमेशा उचित प्रतिनिधित्व दिया। अतः लोगों से अपने हित पर ज्यादा व विरोधियों के षडयंत्र पर ध्यान न देने अपील।

    — Mayawati (@Mayawati) April 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • 1. यूपी निकाय चुनाव के अन्तर्गत 17 नगर निगमों में मेयर पद के लिए हो रहे चुनाव में बीएसपी द्वारा मुस्लिम समाज को भी उचित भागीदारी देने को लेकर यहाँ राजनीति काफी गरमाई हुई है, क्योंकि उससे खासकर जातिवादी एवं साम्प्रदायिक पार्टियों की नींद उड़ी हुई है

    — Mayawati (@Mayawati) April 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया कि यूपी निकाय चुनाव के अंतर्गत 17 नगर निगमों में मेयर पद के लिए हो रहे चुनाव में बीएसपी ने मुस्लिम समाज को भी उचित भागीदारी देने को लेकर यहां राजनीति काफी गरमाई हुई है. क्योंकि उससे खासकर जातिवादी और साम्प्रदायिक पार्टियों की नींद उड़ी हुई है. बीएसपी 'सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय' की नीति व सिद्धांत पर चलने वाली अम्बेडकरवादी पार्टी है. उसी आधार पर यूपी में चार बार अपनी सरकार चलाई. मुस्लिम व अन्य समाज को भी हमेशा उचित प्रतिनिधित्व दिया, इसलिए उन्होंने लोगों से अपने हित पर ज्यादा व विरोधियों के षडयंत्र पर ध्यान न देने की अपील की है.

बता दें कि बहुजन समाज पार्टी इस बार के नगर निकाय चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतरी है. पार्टी ने 17 महापौर प्रत्याशियों में से 11 मेयर प्रत्याशी मुस्लिम समाज से दिए हैं और एक संदेश देने का प्रयास किया है कि मुस्लिम समाज की सबसे बड़ी हितैषी बहुजन समाज पार्टी ही है. ऐसे में यह समाज बहुजन समाज पार्टी को ही वोट करे, जिससे ज्यादा से ज्यादा मेयर प्रत्याशी जीत सकें और मुस्लिम समाज को प्रतिनिधित्व मिल सके. वैसे मायावती के इस मास्टर स्ट्रोक से खासकर समाजवादी पार्टी में खलबली मची हुई है. मुस्लिम समाज से भी दबे स्वर में आवाज आ रही है कि समाजवादी पार्टी सिर्फ दिखावे के लिए मुस्लिमों के साथ खड़ी है, बहुजन समाज पार्टी ही मुस्लिम समाज के साथ है.

यह भी पढ़ें: मुख्‍तार अंसारी की सजा पर बोले कृष्णानंद के भतीजे, बाबाजी की जीरो टॉलरेंस नीति की वजह से माफिया या तो जेल में या आसमान में

Last Updated :Apr 30, 2023, 10:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.