ETV Bharat / state

लखनऊ: बेटे की हत्या कर मां ने लगाई फांसी

author img

By

Published : Jul 29, 2020, 1:06 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 2:12 PM IST

etv bharat
बेटे की हत्या कर मां ने लगाई फांसी.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने बेटे की हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाकर जान दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

लखनऊ: राजधानी के थाना हसनगंज क्षेत्र के अंतर्गत छोटी पकरिया के पास रहने वाली एक महिला ने देर रात 5 साल के बेटे की हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. इस दौरान दोनों का शव रसोई घर में छत के कुंडे के सहारे लटकता हुआ पाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

एक सप्ताह पहले हुई थी पति की मौत
परिवार वालों का कहना है कि एक सप्ताह पहले महिला के पति की बीमारी से मौत हो गई थी. तब से लेकर अब तक वह अवसाद में रहती थी. इसी वजह से उसने ऐसा कदम उठाया होगा. पुलिस को घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मामले की जांच की जा रही है कि आखिर किन कारणों की वजह से महिला ने सुसाइड किया है.

फांसी लगाकर दी जान
एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस राजेश श्रीवास्तव की मानें तो खदरा के न्यू मदेगंज के रहने वाले मुन्ना मेडिकल स्टोर चलाते थे. एक सप्ताह पहले उनकी बीमारी से मौत हो गई थी. परिवार में पत्नी और 5 साल का बेटा था. राकेश के भाई मोहम्मद रिजवान और परिवार के अन्य सदस्य कुछ ही दूरी पर राम बगिया में रहते थे. कल रात रिजवान भाभी के घर आया तो देखा गेट अंदर से बंद था. काफी देर डोर बेल बजाने के बावजूद दरवाजा नहीं खुला. इसी बीच डालीगंज में रहने वाला महिला का भाई जावेद भी दोस्त के साथ पहुंचा. सभी दरवाजा खुलवाने का प्रयास करते रहे, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला.

जांच में जुटी पुलिस
कई बार दरवाजे पर दस्तक देने के बावजूद अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो महिला का भाई जावेद पड़ोस के मकान के जरिए अंदर दाखिल हुआ. उसने खिड़की से झांका तो अजरा का शव रसोई में लटकता हुआ दिखाई दिया. आनन-फानन में उसने गेट खोलकर घरवालों को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. हसनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी. पुलिस ने देखा कि महिला का शव दुपट्टे से लटक रहा था. उसके पीछे मासूम बेटे का भी शव लटक रहा था. पुलिस ने दोनों शव को नीचे उतरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated :Aug 19, 2020, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.