ETV Bharat / state

क्या विद्रोह की राह पर चल पड़े मंत्री नंद गोपाल नंदी, जानिए क्या है वजह

author img

By

Published : Apr 23, 2023, 7:22 AM IST

मंत्री नंद गोपाल नंदी
मंत्री नंद गोपाल नंदी

योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी सपा के नेता रईस चंद्र शुक्ला को भाजपा में शामिल किए जाने पर नाराज है. उन्होंने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर जारी अपने बयान के माध्यम से जाहिर की है.

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए और अब औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी उनसे कभी हारे समाजवादी पार्टी के नेता रईस चंद्र शुक्ला के भाजपा में शामिल होने पर नाराज हैं. इससे पहले महापौर पद पर उनकी पत्नी अभिलाषा नंदी को टिकट न देकर भाजपा ने उनको पहला झटका दिया था. अब उनके धुर विरोधी को पार्टी में शामिल कर आघात पहुंचाया है. नंद गोपाल नंदी ने इस मामले में मुखर होते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से अपना बयान जारी कर दिया है. इसमें उन्होंने स्पष्ट कहा है कि यह व्यवहार ठीक नहीं है. कम से कम रईस चंद्र शुक्ला को भाजपा में शामिल होने की जानकारी तो उनको दे ही दी जानी चाहिए थी.

गौरतलब है कि रईस चंद्र शुक्ला को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में भाजपा में शामिल किया गया. ठीक निकाय चुनाव से पहले लगातार दो आघात नंद गोपाल नंदी को लगे हैं. इसके बाद उन्होंने अपना विरोध दर्ज किया है. उम्मीद की जा रही है कि निकट भविष्य में नंद गोपाल नंदी कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.

सोशल मीडिया पर जारी अपने बयान में नंदी ने कहा है कि स्थानीय विधायक के रूप में उन्हें विश्वास में न तो दूर बिना कोई औपचारिक सूचना दिए उनके विरुद्ध समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में वर्ष 2022 का विधानसभा चुनाव लड़कर बुरी तरह से हारे रईस चन्द्र शुक्ला को भारतीय जनता पार्टी जॉइन कराने का प्रस्तावित कार्यक्रम घोर अपमाजनक एवं आपत्तिजनक है. स्थानीय विधायक की अवहेलना व उपेक्षा करते हुए विपक्षी उम्मीदवार को पार्टी जॉइन कराना बेहद गंभीर प्रकरण और गहरी साजिश है. अवैध है. यह भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति एवं पार्टी की लोकतांत्रिक मूल्यों में गहरी आस्था के सिद्धांत से सर्वथा प्रतिकूल है. जो लोग पार्टी को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह चलाना चाहते हैं और अपनी हठधर्मिता से पार्टी को लगातार क्षति पहुंचा रहे हैं, उनके इस मनमाने रवैये की घोर निंदा करता हूं. यह रवैया पार्टी की मूल वैचारिकी और कार्यपद्धति के पूर्णतः विपरीत है.

यह भी पढ़ें : बीजेपी मेयर प्रत्याशी को वोट देने के लिए विधायक ने दिलाई शपथ, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.