ETV Bharat / state

सड़क हादसे 2025 तक आधे और 2030 तक शून्य कर देंगे: जितिन प्रसाद

author img

By

Published : May 29, 2022, 10:12 AM IST

Pwd  Minister Jitin Prasad  Lucknow latest news  Lucknow political news  सड़क हादसे 2025  लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
Pwd Minister Jitin Prasad Lucknow latest news Lucknow political news सड़क हादसे 2025 लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

देश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा है कि सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार बेहद संवेदनशील है और इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर विभाग ने सड़क हादसों को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने की योजना बनाई है.

लखनऊ: प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा है कि सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार बेहद संवेदनशील है और इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर विभाग ने सड़क हादसों को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने की योजना बनाई है. मंत्री ने शनिवार को सड़क सुरक्षा के मुद्दे पर आयोजित सम्मेलन में कहा कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने स्वास्थ्य, शहरी विकास और परिहन विभाग सहित विभिन्न संबद्ध विभागों के साथ मिलकर एक कार्ययोजना बनाई है. जिसका मकसद 2025 तक सड़क हादसों की संख्या में 50% की कमी लाने और 2030 तक इसे शून्य तक ले जाना है.

उन्होंने आगे कहा कि सड़क सुरक्षा के लिहाज से सड़क हादसे बड़ी समस्या हैं. केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देश हैं कि सुड़क हादसों के जो आंकड़े हैं उनमें तुरंत कमी लाई जाए. लक्ष्य यही है कि 2025 तक सड़क हादसों के जो आंकड़े हैं वे 50% तक घटा दिए जाएं और 2030 तक सड़क हादसे शून्य हो जाएं.

प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद

सड़क हादसों से जुड़े केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 2021 में 19 हजार से अधिक लोग उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों के शिकार हुए थे. आंकड़े बताते हैं कि 2020 की तुलना में सड़क हादसों और इनमें हुई मौत के आंकड़े में 2021 में 10% तक का इजाफा हुआ है. सरकार ने सड़क हादसों की समस्या से निपटने के लिए व्यापक पैमाने पर जनजागरुकता अभियान भी चलाने की योजना बनाई है.

प्रसाद ने कहा कि जहां तक इस चुनौती का सवाल है तो पीडब्ल्यूडी तो अपनी भूमिका निभाएगा ही साथ ही परिवहन, स्वास्थ्य और शहरी विकास विभाग सहित अन्य सभी विभागों को भी उनकी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. सभी विभागों के साथ सामंजस्य कायम कर इस दिशा में आगे बढ़ा जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.