ETV Bharat / state

सांसदों ने यात्री सुविधाओं को बेहतर करने के दिए सुझाव, महाप्रबंधक ने दिया आश्वासन

author img

By

Published : Nov 15, 2022, 11:03 AM IST

ो

उत्तर रेलवे लखनऊ और मुरादाबाद रेल मंडल में आने वाले क्षेत्रों के सांसदों और राज्यसभा सदस्यों (Meeting of MP and Rajya Sabha members) की महाप्रबंधक आशुतोष गंगल के साथ बैठक हुई. कई सांसदों की जगह उनके प्रतिनिधियाें ने इस बैठक में हिस्सा लिया. सांसदों ने उनके क्षेत्र में यात्री सुविधाओं को बेहतर करने के सुझाव दिए.

लखनऊ : उत्तर रेलवे लखनऊ और मुरादाबाद रेल मंडल में आने वाले क्षेत्रों के सांसदों और राज्य सभा सदस्यों (Meeting of MP and Rajya Sabha members) की महाप्रबंधक आशुतोष गंगल के साथ बैठक हुई. कई सांसदों की जगह उनके प्रतिनिधियाें ने इस बैठक में हिस्सा लिया. सांसदों ने उनके क्षेत्र में यात्री सुविधाओं को बेहतर करने के सुझाव दिए. अधिकांश सांसदों ने एक साथ रेल लाइन के नीचे बनने वाले सीमित ऊंचाई वाले पुलों पर होने वाले जलभराव को दूर करने का सुझाव दिए.

अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि इस समय वाराणसी से अयोध्या होकर बाराबंकी सेक्शन की डबलिंग हो रही है. डबलिंग पूरी होने के बाद अयोध्या से तेज गति वाली ट्रेनें चलायी जाएं. देश भर से लोग अयोध्या प्रभु श्रीराम के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. रायबरेली सांसद सोनिया गांधी की ओर से उनके प्रतिनिधि निर्मल शुक्ल ने रायबरेली स्टेशन पर नए प्लेटफार्म और पैदल पुल का काम जल्द पूरा करने का सुझाव दिया.

महाप्रबंधक ने बताया कि इस समय रायबरेली स्टेशन की यार्ड रिमाडलिंग हो रही है. यह काम पूरा होते ही रायबरेली में यात्री क्षमता और बढ़ेगी. मोहनलालगंज के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने आलमनगर रेलवे स्टेशन पर लखनऊ मेल के ठहराव और बंद पड़ी लखनऊ कानपुर मेमू को दोबारा शुरू करने का सुझाव दिया. महाप्रबंधक ने बताया कि लखनऊ-कानपुर रेलखंड का उच्चीकरण हो रहा है. इस प्राेजेक्ट के पूरा होते ही मेमू ट्रेनें दौड़ेंगी. लखनऊ सांसद और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने आलमनगर को सेटेलाइट स्टेशन बनाने के काम में तेजी लाने का सुझाव दिया, साथ ही उतरेटिया स्टेशन को भी सेटेलाइट स्टेशन के रूप में जल्द विकसित करने, निमार्णाधीन विश्वस्तरीय गोमतीनगर स्टेशन के प्राेजेक्ट को समय से पूरा करने और चारबाग स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए जरूरी प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने का सुझाव दिया. बरेली सांसद संतोष गंगवार ने लखनऊ और नई दिल्ली के लिए एक और सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का सुझाव दिया. संभल के सांसद शफीकुर्रहमान, बदायूं की सांसद संघमित्रा मौर्य ने अपने क्षेत्रों में आने वाले स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में वृद्धि, उनके विकास पर चर्चा की.


महाप्रबधक आशुतोष गंगल ने डीआरएम एसके सपरा, एडीआरएम अश्विनी श्रीवास्तव, वीएस यादव, सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा सहित कई अधिकारियों के साथ उतरेटिया से आलमनगर सेक्शन का निरीक्षण किया. आलमनगर स्टेशन पर वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों का भी जायजा लिया.

ये भी पढ़ें : 95 साल के बुजुर्ग को राजनाथ का तोहफा, जन्मदिन पर अपने हाथ से खिलाया केक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.