ETV Bharat / state

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से नहीं है कोई गठबंधन, यूपी-उत्तराखंड में BSP अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव: मायावती

author img

By

Published : Jun 27, 2021, 9:29 AM IST

Updated : Jun 27, 2021, 4:18 PM IST

मायावती
मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) ने असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) से गठबंधन की खबरों का खंडन किया है. मायावती ने ट्विट कर कहा कि, 2022 में बीएसपी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अकेले विधानसभा का चुनाव (Assembly elections 2022) लड़ेगी.

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) से गठबंधन को लेकर मीडिया में चल रही खबरों को भ्रामक और तथ्यहीन बताते उसका खंडन किया है. साथ ही मायावती ने 2022 उत्तर-प्रदेश और उत्तराखंड में अकेले चुनाव विधानसभा का लड़ने का एलान किया है.

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि पंजाब को छोड़कर, यूपी और उत्तराखण्ड प्रदेश में अगले वर्ष के प्रारंभ में होने वाला विधानसभा में बीएसपी किसी भी पार्टी के साथ कोई भी गठबंधन नहीं करेगी और अकेले ही चुनाव लड़ेगी.

मायावती का ट्वीट
मायावती का ट्वीट

सतीश चंद्र मिश्र बने बीएसपी मीडिया सेल का राष्ट्रीय को-ओर्डिनेटर

इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्र को बीएसपी मीडिया सेल का राष्ट्रीय को-ओर्डिनेटर नियुक्त किया है और उन्हें बीएसपी को लेकर मीडिया में चल रही मनगढ़ंत और भ्रमक खबरों पर निगाह में रखने की जिम्मेदारी दी है. इसके साथ ही मायावती ने मीडिया से अपील कि वे बहुजन समाज पार्टी व पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदि के सम्बंध में भ्रामक या गलत खबर लिखने, दिखाने और छापने से पहले सतीश चंद्र मिश्रा से सही जानकारी प्राप्त कर ले.

मायावती का ट्वीट
मायावती का ट्वीट

आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. जिसके लिए जातिगत और सियासी समीकरण साधने के लिए राजनीतिक पार्टियां जुगत में लगी हुई हैं. इस बीच बिहार और बंगाल के बाद यूपी में विधानसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) और बसपा के बीच गठबंधन की अटकलें लगाई जा रही थीं. जिसका मायावती ने खंडन किया है.

मायावती का ट्वीट
मायावती का ट्वीट

इसे भी पढ़ें : धर्मांतरण मामला: जांच की आई आंच तो फरार हुए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर

गौरतलब है कि ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) समेत कई अन्य छोटे दलों के साथ गठबंधन कर भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है.

Last Updated :Jun 27, 2021, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.