ETV Bharat / state

Lucknow University : सुभाष चंद्र बोस हॉस्टल में आधी रात काे आती है घुंघरू की आवाज, डरे छात्राें ने लिखा पत्र

author img

By

Published : Feb 24, 2023, 12:25 PM IST

लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर स्थित सुभाष चन्द्र बोस छात्रावास के छात्र इन दिनाें परेशान चल रहे हैं. छात्राें का दावा है कि रात में परिसर में शैतानी ताकतें सक्रिय हाे जाती हैं. डर के कारण छात्र टॉयलेट करने भी नहीं जा पाते हैं.

हॉस्टल में आधी रात काे आती है घुंघरू की आवाज.
हॉस्टल में आधी रात काे आती है घुंघरू की आवाज.

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर स्थित सुभाष चन्द्र बोस छात्रावास में आधी रात काे घुंघरू की आवाज आती है. इसके बाद भूल भुलैया का टाइटल सॉन्ग बजने लगता है. छात्राें के अनुसार ऐसा राेज हाेता है. हॉस्टल के छात्रों को शैतानी ताकतें परेशान कर रहीं हैं. खौफ के कारण छात्र रात में टॉयलेट भी नहीं जा पाते हैं. छात्रावास के छात्रों ने विवि के चीफ प्रॉक्टर को पत्र लिखकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है.

छात्रावास के छात्रों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि रात्रि 12 बजे के बाद हॉस्टल में घुंघरू की आवाज आती है. इसके बाद भूल भुलैया फिल्म का गाना बजने लगता है. ऐसा लगता है जैसे कोई शैतानी ताकत गुजर रही हाे. छात्रों ने बताया कि हॉस्टल में रात को दहशत के माहौल के कारण काेई कमरे से बाहर निकलने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहा है. प्रॉक्टर को दी गयी शिकायत में छात्रों ने बताया कि छात्रावास में भयानक, डरावनी व भूतिया आवाजें भी आती हैं.

सुभाष चन्द्र बोस छात्रावास के छात्राें ने चीफ प्रॉक्टर काे लिखा पत्र.
सुभाष चन्द्र बोस छात्रावास के छात्राें ने चीफ प्रॉक्टर काे लिखा पत्र.

जैसे ही रात्रि के 1 या 2 बजते हैं, शैतानी ताकतें छात्रावास में सक्रिय हो जाती हैं. छात्रावास के छात्र रात को शौचालय भी नहीं जा पाते हैं. इससे छात्रावास में बदबू फैल रही है. पूरे प्रकरण को लेकर विवि के चीफ प्राक्टर प्रो. राकेश द्विवेदी का कहना है कि प्रकरण को अभिरक्षक व मुख्य अभिरक्षक को सौंपा गया है. जैसे ही रिपोर्ट आ जाती है, सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया जाएगा. इससे सारी चीजें साफ हो जाएंगी.

सुंदरकांड पाठ कराने की मांग कर रहे छात्र : छात्रावासों में रह रहे करीब डेढ़ सौ से अधिक छात्रों में भूत को लेकर इतना भय है कि उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से हॉस्टल में सुंदरकांड पाठ कराने की मांग की है. छात्रों का कहना है कि हॉस्टल का भवन 100 साल से भी अधिक पुराना है. ऐसे में यहां पर बुरी आत्माएं हो सकती हैं. छात्रों में डर का माहौल यह है कि रात 9:00 बजे के बाद कोई भी छात्र हॉस्टल की कॉरिडोर तक भी नहीं जा पाता है.

यह भी पढ़ें : अदालती कार्यवाही में डीएम के हस्तक्षेप से न्यायिक सेवा संघ नाराज, कहा- कार्रवाई हाेनी चाहिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.