ETV Bharat / state

प्रेमिका ने लिखी थी प्रेमी की हत्या की स्क्रिप्ट : परिजनों संग षड्यंत्र रचकर उतार दिया मौत के घाट

author img

By

Published : Nov 26, 2021, 11:03 PM IST

प्रेमिका ने लिखी थी प्रेमी की हत्या की स्क्रिप्ट
प्रेमिका ने लिखी थी प्रेमी की हत्या की स्क्रिप्ट

लखनऊ के दक्षिण पारा में हुए युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा. प्रेमिका ने ही लिखी थी हत्या की स्क्रिप्ट. सेफ्टी टैंक में डिस्पोज किया था शव. प्रेमिका समेत तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

लखनऊ : दक्षिण जोन के पारा थाना क्षेत्र में रजनीश की हत्या की स्क्रिप्ट किसी और ने नहीं बल्कि उसकी प्रेमिका ने लिखी थी. पारा पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए आरोपी प्रेमिका, उसके रिश्तेदार व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. हालांकि, हत्याकांड का पर्दाफाश करने के बाद पुलिस टीम द्वारा यह भी बताया गया है कि मृतक रजनीश कई दिनों से अपनी प्रेमिका को परेशान कर रहा था. जिसके चलते ही प्रेमिका ने उसे अपने नवनिर्मित मकान पर बुलाकर मौत के घाट उतार दिया था.


दरअसल, पारा थाना क्षेत्र के सलेमपुर पतोरा गांव में रहने वाला 24 वर्षीय रजनीश यादव, शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में पढ़ाई करता था. रजनीश बुधवार की दोपहर घर से निकला था और वापस नहीं आया. रजनीश के भाई मनीष यादव ने गुरुवार की सुबह पारा थाने पहुंच कर अपने भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करने के बाद पारा पुलिस ने जब सलेमपुर पतोरा में रहने वाले प्रवेश यादव के घर पहुंच कर छानबीन की, तो पता चला कि रजनीश यादव की हत्या करने के बाद लाश को घर के सेफ्टी टैंक में डाल दिया गया है. पुलिस ने टैंक से रजनीश का शव बाहर निकलवाया तो उसका एक कान भी कटा हुआ था. मृतक रजनीश यादव के भाई मनीष यादव ने प्रवेश यादव, सुनील यादव, और एक युवती को भी नामजद करते हुए पारा थाने में तहरीर दी थी.


मृतक के भाई के अनुसार रजनीश का प्रवेश की बेटी के साथ प्रेम-प्रसंग था. इन लोगों के द्वारा ही उसके भाई की हत्या कर उसकी लाश को घर के सेफ्टी टैंक में फेंक दिया गया. सेफ्टी टैंक से जब शव निकाला गया तो रजनीश का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया. पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर मिले सबूतों को अपने कब्जे में लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


एसीपी काकोरी ने बताया कि एक दिन पहले से लापता रजनीश यादव का शव गांव के बाहर प्रवेश यादव के घर के सेफ्टी टैंक से बरामद हुआ है. शुक्रवार को पारा पुलिस ने हत्या में शामिल प्रेमिका, उसका रिश्तेदार सुनील यादव व नाबालिग भाई को आगरा एक्सप्रेस-वे से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा, छेनी और खून से सना एक डंडा भी बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें-RTI में खुलासा: यूपी में हर रोज तीन बेटियां हो रही लापता

तो क्या वाकई रजनीश से परेशान थी नैना...

मृतक रजनीश के भाई मनीष ने बताया कि उसके भाई का एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग था. घर वालों की अड़चनों या किन्ही और कारणों से प्रेमिका ने रजनीश से दूरी बनाना शुरू कर दिया. इसके बावजूद रजनीश युवती के प्रेम में इस कदर पागल था कि वह लगातार उसके संपर्क में था. इसके बाद प्रेमिका ने ही फोन कर रजनीश को अपने नवनिर्मित घर में बुलाया था. उसके बाद रजनीश की हत्या को अंजाम देकर शव को घर के सेफ्टी टैंक में डाल दिया. हालांकि भले ही इस हत्याकांड से पर्दा उठ गया हो, लेकिन फिर भी कई सवाल अब भी बने हुए हैं. इन सब के बीच सबसे बड़ा सवाल है कि क्या वाकई में रजनीश की प्रेमिका रजनीश द्वारा लगातार परेशान किये जाने से आहत थी, जिसके बाद उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.