ETV Bharat / state

पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश, जानिए अन्य जिलों का हाल

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 19, 2023, 11:11 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ विभाग ने आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में इस बार बारिश सामान्य से 14 प्रतिशत कम हुई है, जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य से 5 प्रतिशत ज्यादा और पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य से 26 प्रतिशत कम बारिश रिकार्ड की गई. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार पूर्वी उत्तर प्रदेश में कम बारिश हुई, जिसके कारण इस बार बारिश के आकड़ों में कमी आई है. मानसून आने के पहले आये तूफान के कारण मानसून पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रिय हुआ और वहां जोरदार बारिश हुई. इसके बाद लगातार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहा, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई बेल्ट (नेपाल से सटे इलाकों) में जहां पिछले वर्षों जोरदार बारिश होती थी, सामान्य से कम बारिश रिकार्ड की गई.


मौसम विभाग के अनुसार, 1 जून से अब तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 750 मिमी के मुकाबले 555 मिमी रिकार्ड की गई जोकि सामान्य से 26 प्रतिशत कम है, वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 646.8 मिली के मुकाबले 680 मिमी रिकार्ड की गई, जोकि सामान्य से 5 प्रतिशत अधिक है. पूरे उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो इस बार 01 जून से अब तक अनुमान बारिश 707 मिमी के मुकाबले 606.8 मिमी रिकार्ड की गई जोकि सामान्य से 14 प्रतिशत कम है. पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश मे अनुमान बारिश 4 मिमी के सापेक्ष 3.9 मिमी रिकार्ड की गई जोकि सामान्य से 3 प्रतिशत कम है.


मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती एवं आसपास इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है.

गोरखपुर का तापमान
गोरखपुर का तापमान



लखनऊ : राजधानी में सोमवार को दिन भर धूप खिली रही. दोपहर में कुछ स्थानों पर तेज हवा चलने के साथ ही बूंदाबादी हुई, लेकिन यह बारिश भी उमस भरी गर्मी से निजात दिलाने में फेल साबित हुई. अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

आगरा का तापमान
आगरा का तापमान


मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

वाराणसी का तापमान
वाराणसी का तापमान


कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि 'पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश तथा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.'

यह भी पढ़ें : Watch Video : अभी करें 'लालबाग राजा' के दर्शन, जानिए मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त व पूजा-विधि

यह भी पढ़ें : Himachal Snowfall: बारालाचा और शिंकुला दर्रे में सीजन की पहली बर्फबारी, लाहौल सहित कुल्लू के ऊंचाई वाले इलाकों में बढ़ी ठंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.