ETV Bharat / state

वन विभाग की लापरवाही से भाग निकला तेंदुआ, इलाके में दहशत का माहौल

author img

By

Published : Dec 26, 2021, 8:19 AM IST

वन विभाग की लापरवाही से भाग निकला तेंदुआ
वन विभाग की लापरवाही से भाग निकला तेंदुआ

राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र स्थित कल्याणपुर के कन्हैया नगर में तेंदुए ने एक खाली प्लाट को लगभग 12 घंटे तक अपना ठिकाना बनाए रखा. इस बीच रात करीब एक बजे के करीब तेंदुआ अपने उस ठिकाने को छोड़कर बाहर निकला. वहीं, जाल में फंसते ही तेंदुए ने दहाड़ना शुरू किया और दहाड़ सुनकर वहां खड़े वन विभाग के कर्मचारी जाल को छोड़कर मौके से भाग निकले.

लखनऊ: राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र स्थित कल्याणपुर के कन्हैया नगर में तेंदुए ने एक खाली प्लाट को लगभग 12 घंटे तक अपना ठिकाना बनाए रखा. इस बीच रात करीब एक बजे के करीब तेंदुआ अपने उस ठिकाने को छोड़कर बाहर निकला. वहीं, जाल में फंसते ही तेंदुए ने दहाड़ना शुरू किया और दहाड़ सुनकर वहां खड़े वन विभाग के कर्मचारी जाल को छोड़कर मौके से भाग निकले. इधर, मौका देख तेंदुआ भी जाल को फाड़ सभी को चकमा देकर वहां से भाग निकला. तेंदुए के इस तरह खुले में घूमने से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है तो वहीं, पुलिस के साथ वन विभाग की टीम पूरे इलाके में गश्त लगा तेंदुए की तलाश कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह तेंदुए ने पहले पूजा नर्सिंग होम को अपना ठिकाना बनाया था. उसके बाद तेंदुआ कई घरों में फांदते हुए कल्याणपुर के कन्हैया नगर कॉलोनी में पहुंच गया. इस बीच तेंदुए ने एक पुलिसकर्मी ज्ञानेंद्र कुमार, एक महिला विनीता रावत समेत एक युवक वीरू रावत को जख्मी कर दिया. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

वन विभाग की लापरवाही से भाग निकला तेंदुआ

इसी बीच तेंदुए ने एक खाली प्लाट में घुसकर अपने आप को पेड़ों की आड़ में छुपा लिया था. लेकिन रात का सन्नाटा होते देख तेंदुआ एक बार फिर अपना ठिकाना छोड़ कर बाहर आ निकला. रात करीब एक बजे का इंतजार कर रहे वन विभाग की टीम ने जाल बिछा रखा था. लेकिन वो तेंदुए की दहाड़ सुनकर जाल छोड़कर भाग निकले. तेंदुए ने इस दौरान निकलते हुए एक मीडिया संस्थान के फोटोग्राफर सुधांशु नामक व्यक्ति पर हमला कर दिया.

इसे भी पढ़ें - लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में हुए 100 से ज्यादा पुलिस कर्मियों के तबादले, यहां देखें लिस्ट

इसी बीच दूसरे छोर पर खड़ी पुलिस जब तक वहां पहुंची कि इतने में तेंदुआ दीवार फांद कर दूसरे की छत पर जा बैठा. वन विभाग की टीम ने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी करनी चाही तो तेंदुआ अपनी छलांग को बढ़ाते हुए दूर जा निकला, जिसके बाद किसी को तेंदुए की जानकारी नहीं लगी कि आखिर वो किस ओर गया है.

वन विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है तो वहीं तेंदुए की तलाश में वन विभाग व पुलिस टीम जुटी हुई है. बता दें कि सुबह से तेंदुए को पकड़ने का दावा करने वाली वन विभाग की टीम की लापरवाही रात को सामने आ गई. तेंदुए को पकड़ने के लिए तेंदुए के ठिकाने के चारों तरफ जाल लगा रखा था, लेकिन कोई मजबूती नहीं थी.

जाल के आसपास कई मजदूर भी लगे थे. वन विभाग की टीम केवल दूर से टॉर्च ही दिखाती रह गई. तेंदुआ टार्च की रोशनी में गायब हो गया. तेंदुए के इस तरह से भाग निकलने के मामले पर वन विभाग की टीम ने चुप्पी साध ली है. इस पर वन विभाग का कहना है कि तेंदुए को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. लेकिन देखने वाली बात यह है कि जिस तरह से तेंदुआ रिहायशी इलाके में खुले में घूम रहा है, इससे अगर कोई हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ?

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.