ETV Bharat / state

नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग में बंपर भर्ती, जूनियर इंजीनियरों के लिए निकली वैकेंसी

author img

By

Published : Jul 11, 2022, 12:40 PM IST

etv bharat
नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग में भर्ती

नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग (Namami Gange and Rural Water Supply Department) बंपर भर्ती करने जा रहा है. यह संविदा पर जूनियर इंजीनियर (up junior engineer recruitment 2022) के लिए होगी.

लखनऊ: नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग (Namami Gange and Rural Water Supply Department) युवाओं को नौकरियों का तोहफा देने जा रहा है. विभाग इसी माह संविदा के आधार पर 600 इंजीनियरों (up junior engineer recruitment 2022) की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने जा रहा है. चयनित अभ्यार्थियों को इसी माह नियुक्ति देने की तैयारी है.

भर्ती प्रक्रिया को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए पहली बार पूरी तरह कंप्यूटरीकृत रखा गया है. प्रमुख सचिव नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति अनुराग श्रीवास्तव ने भर्ती प्रक्रिया को सौ फीसदी कम्प्यूटर आधारित रखने के साथ ही अगले 15 दिन में चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र देने के निर्देश दिए हैं.

नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग (namami gange and rural water supply department recruitment) में 525 सिविल और 75 इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल के पदों पर जूनियर इंजीनियरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. सेवा योजन पोर्टल में पंजीकृत जूनियर इंजीनियर (सिविल) पद के लिए 7930 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल पद के लिए 2570 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

इसी माह नियुक्ति पत्र

चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना होगा. साक्षात्कार के 15 दिन के भीतर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा. विभाग के अधिशासी निदेशक प्रिय रंजन कुमार ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है. पूरी प्रक्रिया की उच्च स्तर पर निगरानी की जा रही है. उन्होंने अभ्यर्थियों से भी अपील है कि किसी प्रलोभन में न आएं. कोई लालच दे रहा है, तो इसकी शिकायत करें. अभ्यार्थियों से ठगी करने का प्रयास करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: नवोदय विद्यालय भर्ती 2022: खुशखबरी! शिक्षक पदों के लिए मांगे गए आवेदन, जानिए पूरी प्रक्रिया

30 हजार वेतन पहली तैनाती

संविदा के आधार पर भर्ती होने वाले इंजीनियर को हर महीने 30,000 तनख्वाह मिलेगी. प्रदेश के विभिन्न जिलों में जरूरत के हिसाब से इंजीनियरों की तैनाती की जाएगी. कोशिश होगी कि चयनित अभ्यर्थियों को मनपसंद जिले में तैनाती दी जाए. इससे इंजीनियर पूरी मेहनत और लगन से काम करेंगे.

पूरी तरह पारदर्शी है भर्ती प्रक्रिया

विभाग की तरफ से सबसे पहले जूनियर इंजीनियरों के रिक्त पदों पर विज्ञापन निकाला गया. फिर आवेदनों को कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर ने मानकों के आधार पर शार्ट लिस्ट किया. इसके बाद कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर द्वारा अभ्यथियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जा रही है. कम्प्यूटर द्वारा अभ्यर्थियों की इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए 10 अंक निर्धारित किए गए. जिस आधार पर तकनीक के इस्तेमाल से पारदर्शी तरीके से संविदा पर जूनियर इंजीनियरों की भर्ती की जाएगी.

इस संबंध में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने बताया कि हम हर हाथ को रोजगार देने के संकल्प पर आगे बढ़ रहे हैं. जल शक्ति विभाग की हर इकाई इसके लिए प्रयासरत है. नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग लगातार युवाओं को अपने साथ जोड़ रहा है. तकनीक के इस्तेमाल से भर्तियों और तबादले की प्रक्रिया को बेदाग और पारदर्शी बना रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.