ETV Bharat / state

राज ठाकरे को जेडीयू की चेतावनी, यूपी आए तो दिखाएंगे काले झंडे

author img

By

Published : May 7, 2022, 6:25 PM IST

जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि राज ठाकरे को किसी भी कीमत पर उत्तर प्रदेश में घुसने न दिया जाए. उनका कहना है कि अगर राज ठाकरे यूपी आते हैं तो जनता दल (यू ) के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे.

etv bharat
राज ठाकरे को जेडीयू की चेतावनी

लखनऊ: जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि राज ठाकरे को किसी भी कीमत पर उत्तर प्रदेश में घुसने न दिया जाए. उनका कहना है कि अगर राज ठाकरे यूपी आते हैं तो जनता दल (यू ) के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे. इसके साथ ही उन्हें काले झंडे दिखाने का काम किया जाएगा.

यूपी जेडीयू अध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि राज ठाकरे ने उत्तर भारत के निवासियों के साथ महाराष्ट्र में जो अभद्र व्यवहार किया है, उत्तर भारतीयों का अपमान हुआ है. हमारे दिल व दिमाग से निकल नहीं रहा है. उत्तर प्रदेश में राज ठाकरे घुसने की जुर्रत न करें. उत्तर भारतीयों के घाव पर नमक छिड़कने से पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें. जनता दल यूनाइटेड उत्तर भारतीयों के मान-सम्मान के साथ समझौता नहीं करेगी. जनता दल (यू) के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर उनका विरोध करेंगे.

यह भी पढ़ें- उत्तर भारतीयों से माफी मांगें राज ठाकरे, तब मिलेगी अयोध्या में एंट्री: बृजभूषण शरण सिंह

बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने उत्तर प्रदेश आने का एलान किया है. इसके बाद से तमाम राजनीतिक दल उत्तर प्रदेश में उनके आगमन को लेकर विरोध दर्ज करा रहे हैं. इसके पीछे वजह है कि कुछ साल पहले राज ठाकरे ने उत्तर भारतीयों को लेकर विवादित बयान दिया था. वर्तमान में वो मस्जिदों पर लाउडस्पीकर हटाने और हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इसी क्रम में उन्होंने उत्तर प्रदेश आने की बात कही है. इसके साथ ही राज ठाकरे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा भी कर चुके हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.