ETV Bharat / city

उत्तर भारतीयों से माफी मांगें राज ठाकरे, तब मिलेगी अयोध्या में एंट्री: बृजभूषण शरण सिंह

author img

By

Published : May 6, 2022, 9:37 AM IST

etv bharat
बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह राज ठाकरे

बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने गुरुवार को कहा कि अगर उत्तर भारतीयों से MNS प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thakre) ने माफी नहीं मांगी, तो उन्हें अयोध्या में घुसने नहीं दिया जाएगा. तब तक सीएम योगी को राज ठाकरे से मुलाकात नहीं करनी चाहिए.

लखनऊ: अजान, लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा के मुद्दे पर चर्चा में आये महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thakre) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बृजभूषण शरण सिंह ने उत्तर प्रदेश में उनकी एंट्री पर बैन लगाने की बात कही है.

  • उत्तर भारतीयों को अपमानित करने वाले राज ठाकरे को अयोध्या की सीमा में घुसने नहीं दूंगा
    अयोध्या आने से पहले सभी उत्तर भारतीयों से हाथ जोड़कर माफ़ी मांगे राज ठाकरे#MNS #RajThackeray #Ayodhya @ANI @ANINewsUP

    — BrijBhushan Sharan Singh MP (@sharan_mp) May 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने लिखा है कि हाथ जोड़कर उत्तर भारतीयों से माफी मांगने के बाद ही राज ठाकरे को अयोध्या में प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी. मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने 5 जून को अयोध्या में रामलला के दर्शन का ऐलान किया है. उनकी घोषणा के बाद से महाराष्ट्र की सियासत में खलबली मची है.

  • जब तक राज ठाकरे सार्वजनिक रूप से उत्तर भारतीयों से माफ़ी नहीं मांग लेते
    मेरा आग्रह है तब तक मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी को राज ठाकरे से नहीं मिलना चाहिए @CMOfficeUP @BJP4UP @BJP4India @BJP4Maharashtra

    — BrijBhushan Sharan Singh MP (@sharan_mp) May 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस बीच उत्तर प्रदेश में भी राजनीतिक माहौल गरमा गया है. कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राज ठाकरे के अयोध्या में प्रवेश नहीं करने देने की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें- यूपी में एक रुपये प्रति यूनिट महंगी हो सकती है बिजली?

बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने गुरुवार को एक के बाद एक ट्वीट से साफ कर दिया है कि अगर उत्तर भारतीयों से राज ठाकरे ने माफी नहीं मांगी तो उन्हें अयोध्या में घुसने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने ट्वीट किया, 'उत्तर भारतीयों को अपमानित करने वाले राज ठाकरे को अयोध्या की सीमा में घुसने नहीं दूंगा. अयोध्या आने से पहले सभी उत्तर भारतीयों से हाथ जोड़कर माफी मांगे राज ठाकरे.'

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.