ETV Bharat / state

लोहिया विधि विश्वविद्यालय में लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी का वीडियो वायरल, बवाल बढ़ाने पर बनी जांच कमेटी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 21, 2023, 8:18 PM IST

डॉ राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में बीते महीने आयोजित हुई प्रेशर पार्टी के दौरान छात्र-छात्राओं के निची रिश्ते और शारीरिक बनावट को लेकर किए गए आपत्तिजनक कमेंट का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसकी संज्ञान लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच कमेटी बैठाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लोहिया विधि विश्वविद्यालय में लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी का वीडियो वायरल.

लखनऊ : डॉ राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में हुए फ्रेशर पार्टी के दौरान सीनियर छात्र द्वारा छात्राओं के निजी रिश्तों व उनके शारीरिक बनावट को लेकर अवध टिप्पणी करने का वीडियो वायरल होने के बाद विश्वविद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है. वायरल वीडियो में एक सीनियर छात्र विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाली फर्स्ट ईयर की छात्राओं व उनके साथी छात्रों को लेकर अभद्र टिप्पणी और उनके पहनावे पर अशोभनीय टिप्पणी कर रहा है. छात्राओं की शिकायत पर कुलपति ने संज्ञान लेते हुए जांच कमेटी गठित की है.

लोहिया विधि विश्वविद्यालय में लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी.
लोहिया विधि विश्वविद्यालय में लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी.


जानकारी के अनुसार विधि विश्वविद्यालय में बीते 16 अगस्त को लॉ दूसरे वर्ष के छात्रों ने पहले वर्ष के छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी आयोजित की थी. फ्रेशर पार्टी के दौरान विश्वविद्यालय के एक सीनियर छात्र ने पहले साल की छात्राओं पर आपत्तिजनक कमेंट किए थे. सीनियर छात्र ने छात्राओं के रिलेशन, चरित्र और बॉडी को लेकर टिप्पणियां की थीं. छात्राओं पर कमेंट के दौरान सीनियर छात्र ने मंच से छात्राओं के नाम लेकर कमेंट किए. छात्राओं ने फ्रेशर पार्टी खत्म होते ही इसकी शिकायत विश्वविद्यालय की वार्डन से की, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया. इसके बाद छात्राओं ने यह शिकायत कुलपति से की.

लोहिया विधि विश्वविद्यालय में लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी.
लोहिया विधि विश्वविद्यालय में लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी.



छात्राओं की मानें तो विश्वविद्यालय से शिकायत पर प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्राओं से कहा कि अगर पार्टी में आपत्तिजनक बातें हो रही थीं तो उन्हें वहां से चले जाना चाहिए था. जिससे छात्राएं आक्रोशित हो गईं. पिछले एक महीने से छात्राएं विवि प्रशासन से न्याय की गुहार लगाती रहीं, लेकिन विवि प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की. अब वीडियो वायरल पर बवाल बढ़ा तो विवि प्रशासन ने तुरंत जांच कमिटी बनाकर 20 सितंबर से जांच भी शुरू करा दी है. लॉ यूनिवर्सिटी प्रवक्ता ने बताया कि मामले में वायरल वीडियो की भी जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : आर-पार की लड़ाई के मूड में डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के शिक्षक, बोले-8 साल से हो रही अनदेखी

लोहिया विधि विश्वविद्यालय में गुणवत्तायुक्त भोजन देने का वादा. भोजन में कीड़ा निकलने पर हुआ था हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.