ETV Bharat / state

IAS Tranfer : पाॅवर सेंटर वाले आईएएस से छिनी शक्ति, शक्तिहीन को मिली बूस्टर डोज

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 30, 2023, 2:33 PM IST

यूपी ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल की प्रक्रिया लगातार चल रही है. सियासी गलियारों में इसे लोकसभा चुनाव 2024 से जोड़ कर देखा जा रहा है. वहीं ब्यूरोक्रेसी स्तर पर पाॅवर गेम की संज्ञा दी जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में सरकार ने बदलाव किया तो कई आईएएस अधिकारी जो पावर सेंटर में थे उनका पाॅवर कट कर दिया और कई ऐसे आईएएस जो शक्तिहीन थे उन्हें बूस्टर डोज दी गई. ट्रांसफर लिस्ट से कई आईएएस अधिकारी तो फर्श से अर्श पर पहुंच गए तो कई अर्श से फर्श पर भी आ गए. कई अधिकारियों की किस्मत करिश्मा कर गई तो कई अफसरों की तकदीर ने उनके तस्वीर ही धूमिल कर दी.

यूपी ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल.
यूपी ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल.
आईएएस के तबादलों में अगर सबसे ज्यादा नुकसान की बात की जाए तो सीनियर आईएएस आलोक कुमार को हुआ है. उन्हें सरकार ने पैदल कर दिया है. प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा जैसे बड़े ओहदे पर तैनात होने के साथ ही और भी बड़े पद की तरफ बढ़ रहे आलोक कुमार की ताकत उनसे मजबूत लॉबी को शायद रास नहीं आई. इसलिए इस शक्तिशाली लॉबी ने आलोक कुमार को ठिकाने लगा दिया. सरकार ने उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया. सीनियर आईएएस पार्थ सारथी सेन शर्मा जो अब तक केंद्र में तैनात थे, लेकिन वह उत्तर प्रदेश आए तो पाॅवर सेंटर के केंद्र बिंदु में आने लगे हैं. सरकार ने पार्थ सारथी सेन शर्मा को और भी ज्यादा मजबूती प्रदान कर दी है. उन्हें प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के साथ ही अब प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग का अतिरिक्त दायित्व सौंप कर कई आईएएस अधिकारियों को आईना दिखा दिया है.
यूपी ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल.
यूपी ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल.

पाॅवर काॅरपोरेशन में तैनात रहने के दौरान विभाग के ऊर्जा मंत्री का भी पाॅवरफुल न समझने वाले आईएएस एम. देवराज को जब सरकार ने यूपीपीसीएल के अध्यक्ष पद से हटाकर प्राविधिक शिक्षा का प्रमुख सचिव बनाया तो नौकरशाही में उनका पावर छीन लेने की चर्चा होने लगी, लेकिन अब सरकार ने उन्हीं एम. देवराज को बूस्टर डोज दे दी है. प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा के साथ सब व्यवसायिक शिक्षा और कौशल विकास का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है. अब फिर से एम. देवराज आईएएस की पावरफुल कैटेगरी मैं शामिल हो गए हैं. विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा बालकृष्ण त्रिपाठी को भी उनकी मेहनत का भरपूर फल मिल गया है. अब खेती किसानी से दूर हो चित्रकूट धाम मंडल के प्रभारी कमिश्नर के रूप में जलजला कायम करेंगे.

आईएएस अधिकारियों में एक और अधिकारी हैं जिन्हें ब्यूरोक्रेसी में भारी भरकम दायित्व सौंपा गया है. यह आईएएस अधिकारी हैं एमकेएस सुंदरम. उन्हें अब बेसिक शिक्षा विभाग का भी प्रमुख सचिव बना दिया गया है. इधर सुंदरम को सरकार ने पाॅवरफुल किया तो उधर बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव रहे आईएएस दीपक कुमार का दीपक बुझा दिया है. उनसे बेसिक शिक्षा विभाग छीन लिया गया है. सरकार की फजीहत का कारण बना 69 हजार शिक्षक भर्ती के मामले में ही दीपक कुमार पर गाज गिरना बताया जा रहा है. आरक्षण और मेरिट जैसे दो मामलों में सुप्रीम कोर्ट सरकार को झटका दे चुकी है और इसका कारण भी इस दीपक कुमार को ही माना जा सकता है. बाराबंकी जिले में तैनात रहे जिलाधिकारी अविनाश कुमार भी ब्यूरोक्रेसी को खूब रास आ रहे हैं. इसीलिए अब उन पर भी शासन की कृपा बरसी है और उन्हें मंडल स्तर पर डीएम बनाकर भेज दिया गया है. झांसी की कमान अविनाश कुमार के नाम हुई है. बलिया के मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा का भी कद ब्यूरोक्रेसी में बढ़ा दिया गया. उन्हें बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी जैसा बड़ा पद दिया गया है.

यह भी पढ़ें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.