ETV Bharat / state

IAS Transfer : यूपी में कई आईएएस अधिकारियों का तबादला, जानिए किसको कहां की मिली जिम्मेदारी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 30, 2023, 9:06 AM IST

Updated : Sep 30, 2023, 9:07 PM IST

म

09:01 September 30

IAS Transfer : यूपी में कई आईएएस अधिकारियों का तबादला, जानिए किसको कहां की मिली जिम्मेदारी

म

लखनऊ : उत्तर प्रदेश शासन ने नौकरशाही में बड़ी तब्दीली करते हुए कई आईएएस अधिकारियों का कार्यक्षेत्र बदल दिया है. कई सीनियर आईएएस अधिकारियों को अपने वर्तमान पद के साथ अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंप गई है. पिछले कई दिनों से लगातार ब्यूरोक्रेसी में सरकार की तरफ से बदलाव किए जा रहे हैं.

प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा विभाग एम. देवराज को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा विकास विभाग एमकेएस सुंदरम को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा विभाग बनाया गया है. प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पार्थ सारथी सेन शर्मा को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सोपा गया है. आईएएस बालकृष्ण त्रिपाठी को चित्रकूट धाम मंडल का प्रभारी कमिश्नर बनाया गया है. उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में तैनात मिशन निदेशक सी. इंदुमती को फतेहपुर का डीएम बनाया गया है.

इसी कड़ी में विशेष सचिव खाद्य एवं रसद विभाग व प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम कृतिका ज्योत्सना को सुल्तानपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है. अनुनय झा नगर आयुक्त मथुरा वृंदावन को अब महाराजगंज के जिलाधिकारी के जिम्मेदारी सौंपी गई है. महाराजगंज के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार को हटाकर बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है. बाराबंकी में जिलाधिकारी अविनाश कुमार को झांसी का जिलाधिकारी बना दिया गया है. झांसी में तैनात जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वितीय को बरेली का जिलाधिकारी बनाया गया है. बलिया में तैनात मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के पद पर तैनाती दी गई है. फतेहपुर की डीएम श्रुति को एसीईओ यमुना अथॉरिटी बना दिया गया है. शासन के विश्वस्त सूत्रों की मानें तो अभी तबादलों की रफ्तार पर रोक नहीं लगेगी. कई आईएएस अधिकारियों के तबादले अभी होना बाकी हैं. लोकसभा चुनाव से पहले सरकार आईएएस अधिकारियों को नई जगह पर तैनाती दे रही है.

यूपी की ब्यूरोक्रेसी के कई अफसर आज हो गये रिटायर : यूपी ब्यूरोक्रेसी में कई अफसर शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए. इनमें कमिश्नर चित्रकूट धाम, राजेंद्र प्रताप सिंह, IAS 2006 शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए. वहीं आईएएस अधिकारी DM बरेली, शिवाकांत द्विवेदी, PCS अधिकारी राजेन्द्र सिंह सेंगर 2007 एडिशनल कमिश्नर वाराणसी, PCS रश्मि सिंह 2010 डिप्टी डायरेक्टर स्थानीय निकाय निदेशालय, PCS जयचंद्र पांडेय 2012 ADM FR कौशाम्बी, PCS भानू प्रताप सिंह 2012 ADM FR मऊ आज रिटायर गये. इसके अलावा PCS रमेश कुमार SDM कानपुर देहात और PCS प्रह्लाद सेवानिवृत्त भी सेवानिवृत्त हो गए, वह SDM हापुड़ के पद पर तैनात थे.

यह भी पढ़ें : IAS Transfer : यूपी में कई आईएएस-पीसीएस अधिकारियों का तबादला, किंजल सिंह बनीं महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा

IAS Transfer : यूपी में कई आईएएस-पीसीएस अधिकारियों का तबादला, किंजल सिंह बनीं महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा

Last Updated : Sep 30, 2023, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.