ETV Bharat / state

कोहरे के कारण 25 मिनट तक आसमान में चक्कर लगाता रहा विमान, 6 फ्लाइट्स रद्द

author img

By

Published : Dec 20, 2022, 9:51 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

वाराणसी में घने कोहरे के चलते 6 फ्लाइट्स की उड़ान रद्द कर गई. एक विमान दृश्यता कम होने के कारण 25 मिनट तक आसमान में चक्कर काटती रही.

वाराणसी: मौसम अचानक से बदल गया है और कोहरे का कहर भी देखने को मिल रहा है. मंगलवार को वाराणसी में घने कोहरे की वजह से लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Lal Bahadur Shastri International Airport) पर कई फ्लाइट्स प्रभावित रहीं. मंगलवार सुबह के समय दृश्यता 50 मीटर से भी कम थी. इसके चलते वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दोपहर बाद विमानों का आवागमन प्रारंभ हुआ. पहला विमान आज दोपहर 1:26 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा. मौसम सामान्य होने के बाद विमानों की आवाजाही शुरू तो हुई, लेकिन शाम होते ही फिर कोहरे ने असर दिखाना शुरू कर दिया. इसके चलते 6 फ्लाइट्स की उड़ान रद्द कर दी गई. इसके साथ ही दर्जन भर विमान निर्धारित समय से देरी से आए.

हैदराबाद से वाराणसी आने वाला इंडिगो एयरलाइंस का विमान अपने निर्धारित समय सुबह 11:25 बजे की जगह दो घंटे विलंब से 1:26 बजे पहुंचा. विमान 1 बजे वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंच गया था. लेकिन दृश्यता कम होने के चलते उसे एयरपोर्ट पर लैंड करने की इजाजत नहीं दी गई. ऐसे में 25 मिनट तक विमान हवा में चक्कर लगाता रहा. मौसम सामान्य होने पर वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग कराई गई. दोपहर तक वाराणसी एयरपोर्ट पर विमानों का आवागमन न होने के कारण सन्नाटा पसरा रहा. विमानों से आने वाले यात्रियों के परिजन जहां उनके इंतजार में बैठे रहे. वहीं, जाने वाली पैसेंजर भी विमान के आने का इंतजार करते रहे.

एयरपोर्ट निदेशक आर्यमा सान्याल ने बताया गया कि वाराणसी एयरपोर्ट से संचालित होने वाले आधा दर्जन विमान मंगलवार को घने कोहरे के चलते निरस्त कर दिए गए. विमान निरस्त होने की सूचना टिकट ले चुके यात्रियों को उनके द्वारा दर्ज कराए गए ईमेल और मोबाइल नंबर पर मैसेज भेज कर दी गई, जो भी विमान विलंबित हुए उनसे जाने वाले यात्रियों को एविएशन के नियमानुसार सुविधाएं प्रदान की गई. वाराणसी एयरपोर्ट के फ्लाइट इंफॉर्मेशन डिस्प्ले बोर्ड पर विमानों की सूचनाएं प्रसारित की जाती रहीं.

एयरपोर्ट निदेशक ने यह भी बताया कि दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, शारजाह, कोलकाता और अन्य एयरपोर्ट से आने वाले एयर इंडिया, इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस, विस्तारा, गो फर्स्ट और स्पाइसजेट के दर्जन भर विमान 1 से 2 घंटे की देरी से वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे.

इन विमानों को किया गया निरस्त

  • 6ई 7972 भुवनेश्वर-वाराणसी
  • 6ई968 बेंगलुरु-वाराणसी
  • 6ई783 हैदराबाद-वाराणसी
  • 6ई5208 मुंबई-वाराणसी
  • एसजी 958 दिल्ली-वाराणसी
  • जी8 201 मुंबई-वाराणसी

यह भी पढ़ें: वाराणसी की रेत पर दिख रहा राजस्थान जैसा नजारा, पर्यटक हो रहे आकर्षित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.