ETV Bharat / state

Facilities in Post Offices : डाक विभाग ने तीन दिन में खोले चार लाख खाते, जानिए क्या मिल रहीं सहूलियतें

author img

By

Published : Jan 31, 2023, 2:11 PM IST

डाक विभाग (Facilities in Post Offices) द्वारा 'हर घर बचत खाता' अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत सुकन्या समृद्धि, पीपीएफ खाते, बचत खाते, आवर्ती खाते, मासिक आय खोजना के खाते, सावधी एवं सीनियर सिटीजन खाते खोले जा रहे हैं.
c
c

लखनऊ : केंद्र सरकार के निर्देश पर डाक विभाग की ओर से चलाए गए 'हर घर बचत खाता' अभियान के तहत बीते तीन दिनों में प्रदेश में चार लाख खाते खोले गए हैं. लखनऊ परिक्षेत्र में यह संख्या 60 हजार के आसपास है. पूरे देश में चार करोड़ खाते खोलने के लिए अभियान बीते शनिवार को शुरू किया गया. उत्तर प्रदेश परिमंडल ने भी खाते खुलवाने की जिम्मेदारी संभाली और वृहद स्तर पर अभियान चलाकर खाते खोलने का अभियान शुरू किया.

लखनऊ सर्किल के प्रवर डाक अधीक्षक सुशील कुमार द्विवेदी का कहना है कि खाता खोलने का अभियान पूरा करने के लिए अवकाश के दिन रविवार को भी डाकघरों को खोला गया था. उत्तर प्रदेश की बात करें तो कुल चार लाख खाते खोले गए हैं, जबकि लखनऊ सर्किल में 60 हजार अकाउंट ओपन किए गए हैं. इसमें लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर की संख्या भी शामिल की गई है.

पेंशनरों के लिए सर्विस सेंटर : डाक विभाग ने पेंशनरों की सुविधा के लिए सोमवार को पेंशनर्स सर्विस सेंटर "सम्पन्न" का उद्घाटन किया. यूपी सर्किल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेंद्र कुमार सिन्हा ने इसका शुभारम्भ किया. प्रवर डाक अधीक्षक लखनऊ सर्किल सुशील कुमार द्विवेदी ने बताया कि इस मौके पर जीएम फाइनेंस राजेंद्र प्रसाद व डायरेक्टर पोस्टल सर्विस शैलेश बंसल मौजूद रहे. पेंशनर्स सर्विस सेंटर का उद्देश्य पेंशनरों को आसानी से पेंशन निकासी की सुविधा मुहैया कराना है. पेंशन से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण से लेकर पेंशनर आईकार्ड बनवाने, जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने और पेंशनरों को बचत योजनाओं के बाबत जानकारियां देना है. सीपीएमएस कौशलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि इस केंद्र से पेंशनरों को इससे लाभ प्राप्त होगा. बता दें, प्रदेश में पोस्टल पेंशनरों की संख्या तकरीबन 65 हजार है.

यह भी पढ़ें : American Medical College Students in KGMU : यूपी के संक्रामक रोगों के कारणों का पता लगाएंगे अमेरिका के मेडिकल छात्र, केजीएमयू को होगा यह फायदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.