ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री ने दी अधिकारियों को सख्त हिदायत, समस्याओं के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 10:32 PM IST

ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने केवी उपकेंद्र डिवीजन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि उपभोक्ताओं की विद्युत समस्याओं के समाधान में लापरवाही, शिथिलता और लेट-लतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

etv bharat
ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा

लखनऊः उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने विद्युत समाधान सप्ताह के तीसरे दिन विभूतिखंड स्थित 33/11 केवी उपकेंद्र और गोमतीनगर विस्तार स्थित 33/11 केवी उपकेंद्र डिवीजन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि उपभोक्ताओं की विद्युत समस्याओं के समाधान में लापरवाही, शिथिलता और लेट-लतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने निरीक्षण के दौरान उपकेंद्र के शिकायती रजिस्टर में दर्ज उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर समाधान के बारे में पूछा. इसमें रामचरित प्रजापति, अनूप पांडेय और रामकृष्ण जायसवाल की बिल रिवीजन, मीटर लगाना, केबल फाल्ट जैसी समायाएं थी, जिसका निदान शीघ्र ही कर दिया गया था. उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा है कि अपने नजदीकी उपकेंद्र में जाकर विद्युत समस्याओं का समाधान कराएं और रोज-रोज की झंझट से मुक्ति पायें.

उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं को समाधान शिविर के बारे में सूचित करें जिससे उपभोक्ता समय से इसका लाभ उठा सकें. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए ही विद्युत समाधान सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले शिविरों का समय सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक किया गया है, जिससे कि कोई भी उपभोक्ता इस बार अपनी समस्या के समाधान से वंचित न रह जाए.

पढ़ेंः शामली में पांच गांवों की पंचायत, विद्युतकर्मियों को घर में न घुसने देने का ऐलान

एके शर्मा ने जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों से भी अपील है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान कराने के लिए ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं के बीच पहुंचें उनका सहयोग करें, उन्हें जागरूक करें. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की रोजमर्रा की समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ अन्य सभी लोगों का भी सहयोग जरूरी है.

पढ़ेंः विद्युत समाधान सप्ताह की सच्चाई जानने पहुंचे ऊर्जा मंत्री, शिकायतकर्ताओं को फोन किया तो मिला ये फीडबैक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.